अब तीन से अधिक वाहन नही चलेंगे एक साथ

अब तीन से अधिक वाहन नही चलेंगे एक साथ

कल से शुरू होगा बाराबंकी लोकसभा सीट पर नामांकन, जिला प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

बाराबंकी -लोकसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतदान के बारे में सारी जानकारी डीएम उदयभानु त्रिपाठी ने विस्तार से दी। बाराबंकी लोकसभा सीट पर कल से सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो जाएगा। जिसको लेकर जिसको जिला प्रशासन ने सारी तैयारिया लगभग पूरी कर ली हैं।

लोक सभागार में बैठक के बाद डीएम ने आज मीडिया के सामने ईवीएम और वीवीपैट के इस्तेमाल की जानकारी दी। डीएम उदय भानु त्रिपाठी ने बताया कि इस बार चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल होगा। नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ सिर्फ 5 लोग ही अंदर आ सकेंगे। इसके अलावा किसी को भी जुलूस निकलने की परमीशन नहीं होगी। इस मौके पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, एडीएम संदीप कुमार गुप्ता समेत जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।

डीएम बताया कि नामांकन से संबंधित सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कल 11 बजे से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कमरे में नामांकन होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार के साथ एक प्रस्तावक सहित पांच लोग ही जा सकेंगे। नामांकन स्थल से दो सौ मीटर दूर वाहन खड़े कराए जाएंगे। तीन से अधिक वाहन एक साथ नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वहीं बाराबंकी के एसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का हर हाल में अनुपालन कराया जाएगा। जिले में कानून व्यवस्था को लेकर सारे इंतजाम किए गए हैं।

रिपोर्टर सैफ मुख्तार

Share this story