थाने पर पहुचे फरियादी तो पुलिस के इस व्यवहार से चौंक उठे लोग

थाने पर पहुचे फरियादी तो पुलिस के इस व्यवहार से चौंक उठे लोग

चुनाव को लेकर पिसावां पुलिस की नई पहल

थाने पर आने वाले फरियादियों को इस तरह किया जा रहा मतदान करने के लिए जागरूक

सीतापुर - लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लिये पिसावा थानाध्यक्ष ने चलाई नई पहल।थाने पर आने वाले हर फरियादियों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उनको एक पोस्टर देकर मतदान के फ़ायदे भी बता रहे है।

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सर्वे से यह बात सामने आई है कि संभ्रांत परिवार की महिलाएं मतदान में खास रुचि नहीं लेती हैं। ऐसे लोगों को विशेष तौर पर जागरूक करने की जरूरत है।उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस 24 घंटे निगरानी कर रही है। वाहन चेकिंग और रूट मार्च के जरिए लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया जा रहा है। कहीं से दबाव या धमकी की शिकायत मिली तो तुरंत कार्रवाई होगी।इस दौरान कई ग्रामीणों के साथ भी जाकर के राष्ट्र हित मे मतदान करने की अपील किया।
रिपोर्ट सुमित बाजपेयी/मोहित

Share this story