Lok Sabha Election 2019 कहीं बिगड़ न जाये गोंडा में गठबंधन की गणित

Lok Sabha Election 2019 कहीं बिगड़ न जाये गोंडा में गठबंधन की गणित

Lok Sabha Election 2019 मुस्लिम वोट ख़िला सकते हैं गुल

गोण्डा- Lok Sabha Election 2019 में गोंडा लोकसभा का समीकरण चौकाने वाला हो सकता है । मुस्लिम वोटों को अपने पक्ष में करने की पुरजोर कवायद कर रही बसपा प्रमुख मायावती और गठबंधन में सपा के परम्परागत मुस्लिम वोटों में गोंडा लोकसभा में सेंध लगती हुई दिख रही है ।

जिस तरह से महा गठबंधन दल के प्रत्याशी के रूप मे समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने गोण्डा लोकसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
गठबंधन का असर जिले में प्रभावित होता दिखने लगा है। इसको लेकर चर्चा का दौर जारी है। आलम यह है कि टिकट पाने के बाद से ही श्री सिंह का जनसंपर्क जिस तीव्र गति से चल रहा है बल्कि उनको प्रसप प्रत्याशी ने निर्वाचन में दो पायदान पीछे भी कर दिया है।
अल्पसंख्यक मतो का रुख अपनी बिरादरी के प्रत्याशी डायमंड की ओर एकमत होता दिख रहा है जबकि जातीय और दलीय गणित पर भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया की दावेदारी को लोग मजबूत मान रहे है। प्रत्याशी से संपर्क करने की कोशिश सफल नहीं हो सकने पर सूत्रों के मुताबिक पता चला कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रैली निकालेंगे।
वैसे गोंडा में मुस्लिम मतों का झुकाव पहले भी बसपा से बागी रहे प्रत्याशी जलील खान ने भी मुस्लिम वोटों का अपने पक्ष में जम कर ध्रुवीकरण किया था ।
इस Lok Sabha Election 2019 के चुनाव में भी प्रसप के प्रत्याशी डायमंड के पक्ष में मुस्लिम मतों का झुकाव नए समीकरण बना सकता है और सपा -बसपा गठबंधन के समीकरण को बिगाड़ भी सकता है ।

Share this story