यहां से यात्रा करने पर मोदी रहेंगे पूरी सफर में आपके साथ

यहां से यात्रा करने पर मोदी रहेंगे पूरी सफर में आपके साथ
  • रेलवे उड़ा रहा Model Code Of Conduct की धज्जियाँ
  • Indian Railways यात्रियों को बाँट रहा प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा टिकट
  • रेलवे ने कहा गलती से लग गया बन्डल

बाराबंकी-चुनाव की घोषणा होने के बाद पूरे देश में Model Code Of Conduct लागू हो गयी है जिसके लिए चुनाव आयोग की सख्ती के असर देखा भी जा सकता है मगर बाराबंकी में रेलवे प्रशासन खुद ही सरेआम आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ा रहा है । यहाँ के काउंटर से जो टिकट दिया जा रहा है उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो लगी हुयी है । जब एक यात्री ने प्रधानमंत्री की फोटो लगी होने की टिकट काउन्टर का ध्यान आकृष्ट कराना चाहा तो उसे वहाँ से भगा दिया गया । इस घटना ने चुनाव आयोग की कार्यशैली और उसकी सख्ती पर भी सवाल खड़ा कर दिया है ।


बाराबंकी के Indian Railways स्टेशन पर आज एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जिस पर सामान्य व्यक्ति ध्यान ही नही देता मगर आज एक जागरूक युवक ने रेलवे प्रशासन की इस लापरवाही को बड़ी आसानी से पकड़ लिया । दरअसल रेलवे काउन्टर से जो टिकट दिए जा रहे थे उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो लगी हुई है और उनकी एक महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का विज्ञापन छपा था । प्रधानमंत्री की फोटो देख कर इस युवक ने जब जानकारी करनी चाही तो काउन्टर से उसे भगा दिया गया । रेलवे अधिकारियों से निराश होकर इस युवक ने अपनी बात मीडिया के समक्ष रखी ।


मोहम्मद शब्बर रिजवी नामक युवक ने बाराबंकी से बनारस तक कि यात्रा का टिकट बाराबंकी जंक्शन के टिकट काउण्टर से लिया था । शब्बर रिजवी ने बताया कि उसे जो टिकट मिला उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोटो छपी थी । फोटो देखकर उसे ख्याल आया कि चुनाव आचार संहिता लागू है और ऐसे टिकट का वितरण किया जाना आचार संहिता का खुला उल्लंघन है । इस बात की जानकारी लेने जब वह टिकट काउन्टर पर वापस गया तो उसे वहाँ से भगा दिया गया । मजबूर होकर वह अपनी बात मीडिया के समक्ष रख रहा है ।

Indian Railways के अधिकारी सुरेश कुमार से जब इस बारे में पूँछा गया तो उन्होंने बताया कि यह गलती से हो गया है । टिकट का यह बन्डल प्रिन्टिंग मशीन में गलती से लग गया और उसी कारण ऐसे टिकट निकलने लगे । रेलवे की Model Code of Conduct की कोई मंशा नही है ।


रिपोर्टर सैफ मुख्तार

Share this story