जानिए कैसा रहेगा आपकी राशि का राशिफल 21-04-2019 (रविवार) को..

जानिए कैसा रहेगा आपकी राशि का राशिफल 21-04-2019 (रविवार) को..

इन राशियों का भाग्य देगा साथ जानिए राशिफल

ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री जी से कोनसा अंक ओर रंग रहेगा लाभदायक..
किस उपाय से होगी रुकावटें दूर/किस उपाय के करने खुलेंगे भाग्य के द्वार...

मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
रोजगार में किसी महत्वपूर्ण सफलता हेतु मन केंद्रित होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में चल रहे प्रयत्न सार्थक होंगे. परिवार में बड़ों का भावनात्मक सहयोग से उत्साहित होंगे. आलस्य न करें. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 6
# आपके लिए उपाय => ज्यादा गरम चीजें न खाएं।

वृषभ ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
बहुत दिनों से कोई अवरोधित कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा. पारिवारिक वातावरण सुखद होगा. किसी मांगलिक आयोजन में आमंत्रित होंगे. परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें. ==> शुभ रंग : चमकीला शुभ अंक : 9
# आपके लिए उपाय => भगवान के सामने घी का दीपक लगाएं।#

मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
मन संतान संबंधी दायित्वों की पूर्ति हेतु केंद्रित होगा. असीम प्रतिभाओं के बावजूद हीनभाव प्रतिभाओं के लाभ से वंचित करेगा. अत: इसमें सुधारें. जीवन साथी के साथ मधुरता कायम रखें. ==> शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 3
#आपके लिए उपाय => पूजा की 3 सुपारी गणेश मंदिर में चढ़ाएं।

कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
रोजगार में समस्याओं से हतोत्साहित न हों. अपनी क्षमताओं व गुणवत्ता पर भरोसा रखें क्योंकि आगे बहुत सारी सफलताएं मिलेंगी. किसी पुराने संबंधी से आकस्मिक भेंट संभव. आलस्य त्यागें. ==> शुभ रंग : स्लेटी शुभ अंक : 8
#आपके लिए उपाय => कुछ भी खाने-पीने के बाद थोड़ा पानी जरूर पिएं।

सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा. राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण थोड़ा अरुचिकर हो सकता है. आलस्य का त्याग करें. किसी निकटस्थ से कष्ट हो सकता है. ==> शुभ रंग : खाकी शुभ अंक : 8
#आपके लिए उपाय => दलिया खाएं।

कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
अच्छा होगा कि परिजनों के अनुकूल चलने की चेष्टा करें. नये व्यावसायिक संबंध प्रगाढ़ होंगे. परिश्रम से आर्थिक लाभ का योग है. काफी दिनों से अवरोधित महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 5
#आपके लिए उपाय => नारियल पानी पीएं।

तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
महत्वपूर्ण कार्यों की सकुशल पूर्ति हेतु मन चिंतित होगा. कार्य क्षेत्र में संबंधों का भरपूर लाभ मिलेगा. नये लक्ष्यों में क्रियाशीलता से प्रगति के आसार बनेंगे. पारिवारिक वातावरण सुखद होगा. ==> शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => पेट पर चंदन की बिंदी लगाएं।

वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
विरोधियों की प्रबलता से कार्यक्षेत्र में कठिनाईयां संभव. बीती बातों को भूल वर्तमान में जीने की चेष्टा करें. कल्पनाएं व आकांक्षाएं अपनी सार्थकता हेतु आपको उद्वेलित करेंगी. ==> शुभ रंग : लाल शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => कुत्तों को पूड़ी खिलाएं।

धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
सामान्य दिनचर्या के साथ उत्साहीनता की अनुभूति करेंगे. नैतिक दायित्वों के प्रति लापरवाही न करें. किसी सगे-संबंधी अथवा कुछ की अस्वस्थ्यता से परेशान होंगे. जीवनसाथी से मधुरता बनाये रखें. ==> शुभ रंग : नारंगी शुभ अंक : 7
#आपके लिए उपाय => 1 सिक्का किसी भी मंदिर के बाहर बैठे गरीब को दें।

मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद संभव. जिम्मेदारियों से घिरा मन काल्पनिक आकांक्षाओं से समझौता करेगा. जीवनसाथी से कुछ मुद्दों पर भावनात्मक असंतोष पैदा हो सकता है. ==> शुभ रंग : मैरुन शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => मंदिर में घंटी, दीपक या भगवान की कोई तस्वीर दान दें।

कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
भविष्य संबंधी कुछ चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में लापरवाही हितकर नहीं है. घरेलू कार्य में व्यय संभव. कोई महत्वपूर्ण निर्णय में मन दुविधाग्रस्त होगा. आय-व्यय में संतुलन बनाकर रखें. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 2
#आपके लिए उपाय => बड़ के पत्ते पर काजल लगा कर पानी में बहा दें।

मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
बीते हुए दिनों को याद कर भाव-विभोर हो सकते है. व्यग्रता महत्वपूर्ण क्षेत्रों मे एकाग्रता का अभाव पैदा करेगा. भौतिक आकांक्षाएं सार्थकता हेतु मन को उद्वेलित करेंगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें. ==> शुभ रंग : लाल शुभ अंक : 1
#आपके लिए उपाय => 1 रोटी बिना घी की खाएं।

Share this story