भाजपा का वादा 100 दिन में काला धन, अच्छे दिन, नौकरी सब झूठा निकला कहा पूर्व मंत्री ने

भाजपा का वादा 100 दिन में काला धन, अच्छे दिन, नौकरी सब झूठा निकला कहा पूर्व मंत्री ने

बाराबंकी । केंद्र की भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ करेगा सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन, उत्तर प्रदेश की जनता एक नया इतिहास रचते हुए इस लोकसभा चुनाव में झूठ और नफरत की राजनीति करने वालों को करारा जवाब आपके आर्शीवाद से मिलना तय है और गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा
उक्त विचार आज हैदरगढ़ विधानसभा के ग्राम चौबीसी में सपा, बसपा एवं रालोद गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व सांसद रामसागर रावत के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने व्यक्त किए
पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने आगे कहा कि यह चैकीदार की चौकी छीनने का चुनाव है। भाजपा सरकार ने ठोको नीति लागू किया जिसमें अनेक बेगुनाह मारे गये। भाजपा सबसे झूठ पार्टी है। किसान आवारा जानवरों से परेशान है। खेतों में तार लगाकर सुरक्षा की जा रही है। भाजपा का वादा 100 दिन में काला धन, अच्छे दिन, नौकरी सब झूठा निकला।आने वाली 06. मई को सुबह से लाइन लगा कर सायकिल के लिए वोट डलवाना है आपका एक वोट देश के गरीब, किसान, नौजवान,मुसलमान, को सुरक्षित जीवन वियतीत करने के लिए सायकिल वाला बटन दबा कर रामसागर रावत जी को भारी मतों से विजई बनाना है।
जनसभा में मुख्य रूप से हैदरगढ़ प्रमुख दिनेश प्रताप सिंह, सपा नेता रामनाथ मौर्य, अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, मेराज अहमद, हसमत अली "गुड्डू", ज्ञान प्रकाश मिश्रा, बसपा नेता हरिराम गौतम, राजेश कुमार मौर्य, पवन कुमार मौर्य प्रधान शाहपुर, ओम मौर्य,दरबारी लाल मौर्य, प्रमोद कुमार मौर्य, परशुराम रावत, राम कुमार मिश्रा, डॉ राजेश राय, राजेश कुमार, दल शरण गौतम, सत्रोहन लाल गौतम आदि लोग मौजूद रहे

, रिपोर्टर सैफ मुख्तार

Share this story