राजनाथ ने क्यों कहा कि ,गिद्ध शवों की गिनती करते हैं

राजनाथ ने क्यों कहा कि ,गिद्ध शवों की गिनती करते हैं
  • राजनाथ सिंह ने Loksabha Election 2019 में कांग्रेस पर साधा निशाना
  • आतंक रोधी अभियान को राजानीतिक रंग देने का लगाया आरोप
  • पूछा- इंदिरा गांधी की सराहना हो सकती है तो मोदी की क्यों नहीं?


बाराबंकी- केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने आज बाराबंकी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने कांग्रेस पर भारतीय वायु सेना के आतंक रोधी अभियान को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा किLoksabha Election 2019 प्रधानमंत्री मोदी के लिए चौकीदार चोर है जैसे शब्द का इस्तेमाल करना काफी नीचे गिरने जैसा है। गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलेगा। राजनाथ ने समाजवादी पार्टी और बसपा पर जोरदार हमला किया। उन्होंने दोनों दलों के गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दोबारा सरकार बनने के डर से इन दोनों दलों ने गठबंधन कर लिया है।

वहीं संबोधन के दौरान जिले की बुढ़वल मिल को चालू कराने के लिए पब्लिक ने राजनाथ सिंह से सीधा संवाद स्थापित किया। राजनाथ सिंह ने जनता की बात सुनी और भाषण को बीच में रोककर सांसद प्रत्याशी उपेंद्र रावत से इस बाबत जानकारी ली और इस संबंध में आश्वासन भी दिया। राजनाथ ने कांग्रेस पर बालाकोट हवाई हमले को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या हमारे जवानों को शवों की गिनती करने के लिए रूकना चाहिए था? बहादुर जवान शव नहीं गिनते हैं, आगे बढ़ते हैं।

गिद्ध शवों की गिनती करते हैं? राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर 3 या 4 हताहत होते तो हम आंकड़े देते लेकिन जब संख्या बहुत ज्यादा है तो हम कैसे हताहतों की वास्तविक संख्या बता सकते हैं? राजनाथ ने कहा कि अगर 1971 में पाकिस्तान के विभाजन के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सराहना हुई थी, तो बालाकोट हवाई हमलों के लिए मोदी की सराहना क्यों नही की जा सकती।


Loksabha Election 2019 में पूर्ण बहुमत मिलने का दावा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उनके मन में कोई संदेह नही हैं कि एनडीए के सहयोगी तीन चौथाई बहुमत के साथ सत्ता को बरकरार रखेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हम शीर्ष 10 देशों में 9 वें स्थान पर थे। लेकिन जब से मोदी नेतृत्व सरकार ने सत्ता संभाली हैं, हमारे देश ने छलांग लगाई और हमने शीर्ष 10 में से 6 वा स्थान हासिल किया। राजनाथ सिंह ने कहाआने वाले सालों में, हम 5 वे स्थान को प्राप्त करने जा रहे हैं।

भारत अब गरीब लोगों का देश नही रहने वाला और अब हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे काम करने का तरीका यह है कि हमने 1 साल में एक करोड़ 30 लाख मकान बनाकर गरीबों को दे दिया। उज्जवला योजना के तहत गरीब घरों को गैस कनेक्शन देने का काम किया है। कांग्रेस ने अपने पूरे कार्यकाल में मिलाकर केवल 12 करोड़ गैस कनेक्शन दिए थे। हमने केवल इन 5 वर्षों में 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिए।


राजनाथ ने कहा कि रूस, चीन, अमेरिका के बाद एन्टी सेटेलाइट स्थापित करने वाला भारत बना चौथा देश है। दोनों ही शासनकाल में वैज्ञानिक वही रहे। कांग्रेस शासन में जब इस बावत पीएम से चर्चा की थी तो उन्होंने इन्हीं तीनों देशों का हवाला देकर इनकार कर दिया था। मोदी जी के सामने जब यह प्रस्ताव आया तो उपलब्धि बन गया। उन्होंने कहा कि अब अगर किसी ने हमारे देश के सेटेलाइट के ऊपर मिसाइल से हमला करने की कोशिश की तो 3 मिनट के अंदर हम उसे ध्वस्त कर देंगे।

LokSabhaElection2019गृहमंत्री राजनाथ सिंह 370 और 35 ए पर हम विचार करेंगे की यह कितना उपयोगी है। राजनाथ ने कहा कि सरकार आने पर हम किसान क्रेडिट कार्ड तो देंगे ही साथ ही एक लाख तक के कर्ज पर शून्य फीसदी ब्याज 5 साल तक करेंगे। छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के लिए भी हम बोर्ड बनाकर उनकी समस्या का समाधान करेंगे। गृहमंत्री ने यह बातें बाराबंकी में रामनगर के यूनियन इंटर कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।

रिपोर्टर सैफ मुख्तार

Share this story