सांसद प्रियंका सिंह रावत ने समर्थकों के साथ किया मतदान

बाराबंकी की भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । प्रियंका सिंह रावत का टिकट इस बार पार्टी ने काट दिया है । मतदान करने आईं प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और मैंने भी और मेरे परिवार ने भी अपने इस अधिकार का प्रयोग किया है । प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि नतीजों के लिए 23 तारीख का इंतज़ार करना चाहिए ।


बाराबंकी की भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत ने जिला मुख्यालय के बड़ेल पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुँची । प्रियंका सिंह रावत ने सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की । प्रियंका सिंह रावत ने कहा मतदान करना सभी का प्रथम कर्तव्य है और अपने इसी कर्तव्य को निभाने के लिए वह मतदान करने आई हैं और उन्होंने ही नही बल्कि उनके पूरे परिवार ने मतदान किया है ।

प्रियंका सिंह रावत से जब यह प्रश्न हुआ कि अगर उनको टिकट दिया जाता तो शायद विरोधियों का पलड़ा इतना भारी न होता । इस प्रश्न पर प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि कौन भारी है और कितना भारी है यह 23 तारीख को परिणाम आने के बाद पता चलेगा । प्रियंका सिंह रावत से जब सवाल हुआ कि मंझलेपुर के ग्रामीणों ने मतदान का वहिष्कार विकास न होने के कारण किया है और वह जिलाधिकारी को मौके पर आने की बात कह रहे थे तो इस पर प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि जिलाधिकारी को वहाँ जाना चाहिए था । जब नेता जा सकते है तो अधिकारी क्यों नही ।


बाईट - प्रियंका सिंह रावत ( भाजपा सांसद बाराबंकी )

रिपोर्टर सैफ मुख्तार

Share this story