राजीव गांधी पर PM मोदी की टिप्पणी से नाराज अमेठी के युवक ने मुख्य निर्वाचन आयोग को खून से लिखी चिट्ठी

राजीव गांधी पर PM मोदी की टिप्पणी से नाराज अमेठी के युवक ने मुख्य निर्वाचन आयोग को खून से लिखी चिट्ठी

राजीव गांधी पर PM मोदी की टिप्पणी से नाराज अमेठी के युवक ने मुख्य निर्वाचन आयोग को खून से लिखी चिट्ठी

*युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि वोट के लिए इतनी घटिया बातें न करें, जिससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हों*.

रिपोर्टरः शिवकेश शुक्ला अमेठी।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी से नाराज होकर अमेठी के युवक ने निर्वाचन आयोग को अपने खून से खत लिखकर भेजा है. युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नसीहत देते हुए कहा कि पीएम मोदी वोट के लिए इतनी घटिया बातें न करें, जिससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हों.
युवक ने खून से लिखी चिट्ठी में लिखा है, 'पूर्व पीएम राजीव गांधी का अपमान पीड़ादायी और कष्टकारी है. राजीव गांधी का अपमान करने वाले हमारे लिए उनके हत्यारे के समान है. अमेठी की पवित्र मिट्टी में स्व राजीव गांधी की भावनाएं समाई हैं.'
चिट्ठी में युवक ने लिखा है कि 18 वर्ष की उम्र में वोट डालने का अधिकार, पंचायती राज व्यवस्था और देश में कम्प्यूटर क्रांति सहित कई ऐसे काम दिवंगत राजीव गांधी ने किए थे, जिनके चलते पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी सरीखे तमाम नेताओं ने उनके ऊपर आदर पूर्वक लेख लिखे थे.
खून से लिखी चिट्ठी में युवक मनोज कश्यप ने कहा कि मेरे इस पत्र का राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाए.

*एमएलसी ने किया ट्वीट..*

युवक मनोज कश्यप अमेठी के शाहगढ़ का रहने वाला है. कांग्रेस MLC दीपक सिंह ने युवक की खून से लिखी चिट्ठी को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है.

Share this story