आयोग के आदेशो को दरकिनार कर,dso दे रहे सप्लाई इंस्पेक्टर को संरक्षण

आयोग के आदेशो को दरकिनार कर,dso दे रहे सप्लाई इंस्पेक्टर को संरक्षण

आयोग के आदेशो को दरकिनार कर,dso दे रहे सप्लाई इंस्पेक्टर को संरक्ष

(सौरभ दीक्षित)पीलीभीत।जिले की जिम्मेदार अधिकारियों से न्याय न मिलने के बाद अगर कोई फरियादी आयोग में फरियाद करता है,तो उसे सुनवाई हो जाने के बाद भी न्याय मिल पाना मुश्किल है।

मामला पीलीभीत से जहां बीसलपुर नगर स्थित जयराम भोजवाल के कोटे की जांच बीसलपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह ने की थी, और सभी आरोपों से कोटेदार को बरी किया था, वहीं जब मामला शिकायत करता के संज्ञान में आया तो उसने न्याय के लिए खाद्य एवं रसद आयोग में न्याय की गुहार लगाई। मामले का संज्ञान लेते हुए आयोग ने इस्पेक्टर वीर सिंह को बीसलपुर से हटाकर,मामले की दोबारा जांच कराने का आदेश दिया।

वहीं पीलीभीत डीएसओ ए पी सिंह पूरे मामले पर कुंडली मार कर अपने करीबी इस्पेक्टर वीर सिंह को संरक्षण दे रहे हैं। जब मामले की जानकारी डीएसओ से की गई तो उन्होंने आयोग के फैसले को ही गलत ठहरा दिया और कहा कि आयोग ने बिना जांच किए हमारे इस्पेक्टर को हटाने का आदेश कर दिया है, मैंने इस्पेक्टर को सही साबित करते हुए आयोग को पत्र भेजा है।

Share this story