अमेठी में स्ट्रांगरूम से उठकर बाहर जाने लगी मशीने ,कांग्रेस ने जताया विरोध

अमेठी में स्ट्रांगरूम से उठकर बाहर जाने लगी मशीने ,कांग्रेस ने जताया विरोध

LokSabhaElection2019 स्ट्रांँग रुम ईबीएम मशीन को ले जाते देख भड़के कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र जिलानिर्वचन अधिकारी से फोन पर की बात मौके पर सी.डी.ओ.अमेठी ने बताया कि ये मशीनों को चुनाव में रिजर्व रखा गया था।ये सुल्तानपुर चुनाव में जाएगी। रिपोर्टरः शिवकेश शुक्ला

अमेठी/
गौरीगंज मनीषी महिला महाविद्यालय के स्ट्रॉग रूम से ले जाई जा रही ईवीएम मशीन को देख कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र भड़क गए।उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से बात कर जानकारी ली कि ये कैसी मशीने है और कहां ले जाई जा रही है।

मौके पर पहुँचे अमेठी सी०डी०ओ ने बताया ये मशीने रिजर्व है।चुनाव के समय इन मशीनों को एक्स्ट्रा के तौर पर रखा जाता है किसी मशीन में खराबी आने पर बदला जा सके।

इन्हे पहले गौरीगंज कलेक्ट्रेट ले जाया जाएगा उसके बाद सुल्तानपुर चुनाव कराने को जाएगी।ये ईवीएम मशीनें अलग रक्खी गयी थी इन मशीनों से अमेठी मे हुई वोटिंग मशीनों से किसी तरह का कोई भी मतलब नही है।

Share this story