पूरे देश को स्मार्ट क्लास की ट्रेनिंग देगा गोंडा का शिक्षक

पूरे देश को स्मार्ट क्लास की ट्रेनिंग देगा गोंडा का शिक्षक

कर्नलगंज(गोण्डा)
रवि दिल्ली की कार्यशाला को करेंगे संबोधित

दिल्ली में आई सी टी के कार्यशाला में रवि देंगें अपने विचार

आई सी टी का स्वरूप कैसा हो बताएगें रवि
सूबे में पहली स्मार्ट क्लास का संचालन करने वाले स्मार्ट स्कूल धौरहरा के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह को नई दिल्ली में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में आकर अपने विचार देने के लिए आमंत्रित किया गया है।रवि प्रताप सिंह को इस कार्यशाला में भेजने हेतु निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश को पत्र प्राप्त हुआ है।
पूरे भारत के लिए खास होगी यह कार्यशाला
इस कार्यशाला में देश भर के नामी 55 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।इस कार्यशाला में नवोदय विद्यालय,केंद्रीय विद्यालय,सी बी एस ई स्कूल,सैनिक स्कूल,एटॉमिक एनर्जी,इंटरमीडिएट कालेज के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।
ये शिक्षक भारत में टीचिंग और लर्निंग में आई सी टी के स्वरूप को तय करेंगे।
रवि को बनाया गया नेशनल मेंटर

देश के स्कूलों पर होगी धौरहरा की छाप

आई सी टी के क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु रवि प्रताप सिंह का चयन नेशनल एवार्ड के लिए हो चुका है।
रवि पूरे देश में सबसे कम उम्र में यह एवार्ड जीतने वाले शिक्षक हैं।
रवि बताते हैं जो शिक्षक यह एवार्ड जीतता है। उसे नेशनल रिसोर्स पर्सन भी बनाया जाता है।स्मार्ट स्कूल धौरहरा के प्रधानाध्यापक देश में सबसे कम उम्र के नेशनल रिसोर्स पर्सन भी हैं।
आई सी टी का शिक्षा में प्रयोग
किसी भी विषय वस्तु,पाठ या टॉपिक को आई सी टी का प्रयोग करते हुए बहुत ही बेहतर तरीके से पढ़ाना या समझाना आई सी टी का प्रयोग कहलाता है।
गांव में है खुशी का माहौल
गांव सभी खुशी हैं।
शिव सरन कहते हैं 'रवि भैया दिल्लिव मा हमारे गांव कय नाव उजागर करिहयँ।
हम सभे बहुत खुश हन।'
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने इसे पूरे गोण्डा के लिए गौरव की बात कही है।
बी ई ओ अनिल झा,अमरेंद्र सिंह, विभा, विवेक सिंह, विनय तिवारी, अवधेश त्रिपाठी, राम कुमार, नकछेद, दिनेश, मन्ते, अनोखेलाल, बृजेश सिंह,उत्तम प्रसाद ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Share this story