मंदबुद्धि बच्चे को छोड़ गई मां ,पाल रहे Hospital वाले

मंदबुद्धि बच्चे को छोड़ गई मां ,पाल रहे Hospital वाले

"माँ बेटे का इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता
पूत कपूत सुने है पा ना माता सुनी कुमाता"
बचपन से ही आरती के इस अंश के अनुसार सुना है कि बच्चों ने अपने माँ बाप को छोड़ा है पर माँ ने कभी अपने बच्चे को छोड़ा हो ।लेकिन ये कलयुग है यहां कुछ भी हो सकता है ।
ये फोटो में दिख रहा बच्चा सनी है पिछले 4..5साल से यही पर है
आज की ये घटना है अपने रिलेटिव ओम प्रकाश जी के बेटे की तबियत नही सही थी उसी के दिखाने जिला हॉस्पिटल फैज़ाबाद में गए डॉ साहेब ने बच्चे को एडमिट कर दिया हम लोग वार्ड में गए हम तो एडमिट करा के चले आये कुछ देर बाद ओम प्रकाश भैया का फ़ोन आया इस बच्चे के बारे में उन्होंने बच्चे के लिए कपड़ा और जूस की व्यवस्था किया और हम से बोले कि आप लोग कुछ इस बच्चे के लिए करिये मैं कुछ देर बाद गया उस वार्ड में बच्चे को देखा वो सो रहा था फिर मैं वार्डेन के पास गया उन्होंने इसकी कहानी बताई ।

आज से लगभग 4 साल पहले इस बच्चे सनी की माँ इसको लेके हॉस्पिटल आई थी डॉ ने इसको एडमिट कर लिया सनी की माँ कुछ सामान लेने बाहर गयी फिर वापस नही आई सनी तब से यही है सनी की मानसिक संतुलन ठीक नही है ।वार्डेन ने हमको बताया कि जो कुछ भी इस बच्चे के लिए हो रहा है सब स्टाफ मिल के करते है किसी भी सामाजिक संस्था और प्रसासन से कुछ मदद नही मिला ।वार्डेन ने बोला भैया सनी रात को बेड से गिर पड़ता है इसके लिए एक अलग बेड की व्यवस्था करवा दीJये जिसके बगल में राड लगा होता आप लोग बोलो गे तो cmo सर करवा देंगे मैं तो वहां वापस आ गया अब कुछ करना है इस बालक सनी के लिए कुछ लोगो से बात सुरु कर दिया है कि एक अछि व्यवस्था करा सकू अच्छा इलाज करा सकू और ये भी सोचता रहा कि वो मा कैसे अपने दिल के टुकड़े को छोड़ के रह रही होगी
आप सब से निवेदन है कि आप सब कुछ भी करिये जो इस बालक सनी के लिए सही हो लेकिन कुछ करिये
ये घटना जिला अस्पताल फैज़ाबाद का है मैन खुद जाके वहां के बारे में जानकारी लेके पोस्ट किया है.

रूपक श्रीवास्तव के फेसबुक वॉल से

Share this story