प्रचंड बहुमत से आएगी मोदी सरकार ,लेकिन सरकार को होगा थोड़ा नुकसान, जानिए क्या कहता है ज्योतिष

प्रचंड बहुमत से आएगी मोदी सरकार ,लेकिन सरकार को होगा थोड़ा नुकसान, जानिए क्या कहता है ज्योतिष

क्या होगा 23 मई 2019 (गुरुवार) मतगणना वाले दिन---

भारतीय वैदिक ज्योतिष अनुसार आकाशीय ग्रहों की स्थिति भारत में आम चुनाव 2019 के परिणाम को लेकर क्या कहते हैं, आइए जानते हैं-

चुनाव परिणाम यानी 23 मई 2019 का चार्ट---(संलग्न फोटो देखें)..

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार, मतगणना का आरंभ धनु के चंद्रमा में होगा। धनु में चंद्रमा का शनि से संयोग भ्रमपूर्ण स्थिति का संकेतक है। ऐसे में परिणाम भी भ्रमपूर्ण और अस्पष्ट आ सकते हैं. यानि किसी एक दल को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार कम हैं।

23 मई 2019 भाग्यांक के आधार पर नरेंद्र मोदी के पक्ष में है. 23 का पूर्णांक 5 है. 5 अंक नरेंद्र मोदी की जन्मतिथि 17-09-1950 के अनुसार, उनका भाग्यांक है।
23 मई 2019 को गुरुवार है । माननीय प्रधानमंत्री की जन्म कुंडली में वृश्चिक लग्न है अर्थात उन दिनों गोचर में गुरु उनकी लग्न में होंगे क्योंकि जन्म कुंडली में गुरु चतुर्थ केंद्र में हो कर राज्य भाव को अपनी सप्तम पूर्ण दृष्टि से देख रहे हैं अतः वृश्चिक में उनका यह गोचर शुभ है। गुरु की पंचम दृष्टि यश भाव पर होगी एवं नवम दृष्टि भाग्य घर पर होगी ।भाग्य भाव पर चंद्र की दृष्टि भी उस दिन होगी जो कि उसका अपना ही घर है ।गुरु और चंद्र की भाग्य घर पर यह सम्मिलित दृष्टि भाग्य भाव को बहुत मजबूत बना देगी।
सप्तम में बैठे बुध और सूर्य को लग्न में बैठे गुरु पूर्ण दृष्टि से देख रहे होंगे। सूर्य राजा है तो गुरु मंत्री राजा और मंत्री का आपसी दृष्टि संबंध अत्यंत ही शुभ है। लग्नेश मंगल जरूर अष्टम में है किंतु उसके साथ उच्च का राहु भी है।

शनि द्वितीय घर में गोचर करेगा और उसके साथ उच्च का केतु है। जन्म कुंडली में शनि राज्य घर दशम भाव में बैठकर जन भाव चतुर्थ को अपने ही घर में देख रहा है। गोचर में शनि की तृतीय दृष्टि उसके अपने भाव जन भाव पर होगी। शनि के साथ उच्च का केतु असाधारण जन समर्थन की ओर संकेत करता है।
महादशा और अंतर्दशा को देखें तो वह चंद्र की महादशा से गुजर रहे हैं और इन दिनों केतु की अंतर्दशा है। चंद्र का नीच भंग होने की वजह से वह प्रबल और शुभ हो गया है। पहली बार भी वह प्रधानमंत्री बने तब चंद्र में राहु की अंतर्दशा थी .अतः चंद्र और केतु की दशा अंतर्दशा भी शुभ ही होनी चाहिए।
अतः इस बात की पूरी संभावना है कि 23 मई 2019 (गुरुवार) का दिन नरेन्द्र मोदी का ही दिन साबित होगा।
अगर मतगणना 23 को ही रात 12 बजे तक संपन्न हो जाती है तो यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए और भाजपा के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि नरेंद्र मोदी का जन्मांक 8 और भाग्यांक 5 है।
यदि 23 मई 2019 को ही मतगणना पूरी हो जाती है तो यह पीएम मोदी के लिए फायदेमंद होगा लेकिन यदि चुनाव का रिजल्ट आने में देरी होती है यानि यदि रिजल्ट 24 मई को आ पाता है तो यह राहुल गांधी के लिए फायदे का सौदा साबित होगा क्योंकि राहुल गांधी की जन्मतिथि 19-06-1970 है. राहुल का जन्मांक 1 और भाग्यांक 6 है वहीं, 24 तारीख का पूर्णांक 6 बनता है. राहुल गांधी के भाग्यांक के आंकलन से कहा जा सकता है कि मतगणना की शुरुआत भले ही नरेंद्र मोदी के पक्ष में रह सकती है, लेकिन प्रक्रिया लंबी चलती है तो राहुल गांधी को लाभ पहुंच सकता है।

भारत के लग्न चार्ट में बृहस्पति 8 वें घर (प्रतिकूलताओं का घर) का स्वामी है। जैसा कि बृहस्पति न तो 10 वें घर से जुड़ा है और न ही शनि के साथ। यह स्थिति सत्तासीन सरकार को आगे बनाए रखने का अच्छा मौका देती है। स्थिर सरकार के लिए लग्न के स्वामी का मजबूत होना आवश्यक है। हालांकि परिणाम की तारीख को शुक्र 12 वें घर से गुजर रहा है, जो कि सरकार के लिए अनुकूल नहीं है।

Share this story