Lok Sabha Election2019 दिख रहा राष्ट्रवाद का भाजपा के पक्ष में असर ,रुझानों में काफी आगे

Lok Sabha Election2019 दिख रहा राष्ट्रवाद का भाजपा के पक्ष में असर ,रुझानों में काफी आगे

LokSabhaElection2019 counting begins

डेस्क -लोकसभा चुनाव 2019 LokSabha Election2019 जिस तरह से इस चुनाव में राष्ट्रवाद का मुद्दा हावी रहा उसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को शुरुआती रुझान में मिलता हुआ दिख रहा है। जैसा कि अभी 44 सीटों पर पोस्टल बैलट के चुनाव का गिनती के जो रुझान आए हैं उसमें भाजपा काफी आगे चल रही है 44 सीटों में से 27 सीटों पर भाजपा समर्थित दल आगे चल रहे हैं।


बताते चलें की पोस्टल बैलट वह है जो सरकारी अधिकारियों द्वारा चुनाव के दौरान मतदान किए जाते हैं और सेना के जो जवान अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं और वहीं से मतदान करते हैं जिसे ही पोस्टल बैलट कहा जाता है जिस तरीके से पुलवामा अटैक के बाद भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाया और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी और इस बात को भारतीय जनता पार्टी ले समाज तक पूरी तरीके से रखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी हर जनसभा में इस बात को रखा कि किस तरीके से सेना के जवानों ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को धूल चटाई और पाकिस्तान को उनके घर में घुसकर मारा और यही वह फेक्टर है जिसने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रवाद को सेना के जवानों में पहुंचाया और जहां तक अभी जो LokSabhaElection2019 दिख रहा राष्ट्रवाद का भाजपा के पक्ष में असर ,रुझानों में काफी आगे

रुझान मिल रहे हैं उसमें माना जा रहा है कि सेना के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना मतदान किया है।

तभी तो यह रुझान है वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अभी शुरुआती दौर में जा रहे हैं हालांकि यह आंकड़े बदल भी सकते हैं जब ईवीएम में गिनती की जाएगी।

Share this story