यूपी की इस सीट पर माँ के बाद बेटे का कब्जा बरकरार

यूपी की इस सीट पर माँ के बाद बेटे का कब्जा बरकरार

यूपी की इस सीट पर माँ के बाद बेटे का कब्जा बरकरा

(सौरभ दीक्षित)पीलीभीत।लोकसभा बहेडी में इस बार मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी ने अपना कब्जा जमा लिया है।वरुण की टक्कर पीलीभीत से सपा सरकार में मंत्री रहे हेमराज से थी।वरुण ने हेमराज को एक रिकॉर्ड मतो से हरा दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने इस बार माँ मेनका की सीट पीलीभीत से वरुण गांधी को चुनाव मैदान में उतारा था वही बेटे के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर से मां मेनका को टिकट दिया। पार्टी के बदलाव की वजह से तरह-तरह की बातें उठ रही थी पीलीभीत में सपा बसपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी हेमराज वर्मा मेनका को हार का डर बता कर यहां से भाग जाने की बात कर रहे थे।

2009 में पहली बार पीलीभीत से चुनाव लड़े थे वरुण
वरुण गांधी ने पीलीभीत से चुनाव लड़ कर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। मां मेनका की परंपरागत सीट से वरुण गांधी ने चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बने थे। उसके बाद वरुण गांधी सुल्तानपुर से चुनाव लड़कर सांसद बने,वही एक बार फिर लोकसभा 2019 में वरुण गांधी ने पीलीभीत से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हेमराज वर्मा को करारी हार दी।हेमराज को कुल 448922 वोट मिले वही वरुण गांधी ने704549 वोट ले कर हेमराज को 255627वोटों से हरा दिया।

काउंटिंग के दौरान पीलीभीत नहीं पहुंचे वरुण गांधी
वोट काउंटिंग के दौरान पीलीभीत में वरुण गांधी उपस्थित नहीं रहे।जीत का सर्टिफिकेट भी वरुण गांधी के प्रतिनिधियों ने लिया। जल्द वरुण अपने समर्थकों से मिलने के लिए पीलीभीत आ सकते हैं।

Share this story