प्रियंका गांधी का अपने भाई के लिए की गई मेहनत गई बेकार ,इस कारण से स्मृति ने दर्ज कराई जीत

प्रियंका गांधी का अपने भाई के लिए की गई मेहनत गई बेकार ,इस कारण से स्मृति ने दर्ज कराई जीत

गांधी गंढ अमेठी में स्मृति ईरानी ने खिलाया Loksabha Election 2019 में कमल पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने झोंकी थी ताकत रिपोर्टरः शिवकेश शुक्ला अमेठी/जनपद अमेठी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में अंतिम चरण की मतगणना की ओर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी लगातार बढ़त बनाऐ हुऐ।खबर लिखे जाने तक अंतिम चरण की मतगणना में स्मृति ईरानी को 462783वोट मिले हैं।

वहीं उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को 407601वोट मिले हैं।अंतिम चरण में स्मृति ईरान 55182 मतों से आगे चल कर बिजय हासिल की। इस तरह से देश की सबसे हॉट सीट अमेठी पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराता हुआ। प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने भाई की जीत के लिए लगातार लगी हुई थी। लेकिन जिस तरह से शुरुआत से ही इस सीट पर बनाए कांटे की टक्कर लगभग चल रही। परिणाम आने तक कुछ कहा नहीं जा सकता था।लेकिन जिस तरह से स्मृति ईरानी बढ़त बनाए हुए है। इससे तो ऐसा ही लगता है कि अमेठी में एक बार फिर कमल खिल गया है।

Share this story