बाहर सोते समय मारी गई थी भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह को अमेठी में गोली

बाहर सोते समय मारी गई थी भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह को अमेठी में गोली

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची अमेठी पूर्व प्रधान/भारती जनता पार्टी कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार मे हुई शामिल, झलक उठा दर्द शव को दिया कंधा

रिपोर्टरः शिवकेश शुक्ला अमेठी/जिले के थाना क्षेत्र जामो के बरौलिया प्रधान सुरेंद्र बहादुर सिंह जो स्मृति ईरानी के बहुत ही खास और बेहद करीबी थे स्मृति ईरानी की जीत में उनका बेहद योगदान रहा है स्मृति ईरानी के खास होने के चलते बरौलिया में ढेर सारा विकास कार्य स्मृति ईरानी के द्वारा किया गया रात्रि में जब हुआ घर के बाहर सो रहे थे तब अज्ञात बाइक सवारों ने आकर के उन्हें गोली मार दी .

परिजन जब उन्हें दिखाने के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जा रहे थे तब रास्ते में ही बरौलिया प्रधान सुरेंद्र बहादुर सिंह की मौत हो गई सुरेंद्र बहादुर सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं के लिए कई बार धरना प्रदर्शन आंदोलन ब्लॉक स्तर थाना स्तर और जिले स्तर पर किया था। उन्हीं के चलते बरौलिया में ढेर सारा विकास कार्य हुआ था। फिलहाल मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है थाना क्षेत्र पर पुलिस जामो पर जब इस मामले में संवाददाता ने यह जानकारी करने का प्रयास किया इस संबंध में कोई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुई या नहीं तो थाने से जो अब तक जानकारी मिली है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है और ना ही कोई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुई है .

थानाध्यक्ष जामो राजीव सिंह ने भी बताया अभी कोई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पत्र नहीं मिला है फिलहाल मामला बहुत ही संगीन है कई थानों की पुलिस बल मौके पर तैनात है। स्मृति ईरानी के खास होने के चलते इस मामले पर पुलिस की पैनी नजर है ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले का निश्चित तौर पर बहुत ही जल्द खुलासा होगा।अंतिम संस्कार में पहूँची स्मृति ईरानी शव को दिया कंधा

Share this story