पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाएंगे इस संस्था के जन सेवक

पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाएंगे इस संस्था के जन सेवक


लखनऊ -स्वच्छ भारत अभियान में जन जन की भूमिका- डा0 वत्स
स्वच्छ भारत का सपना अकेले सरकार के बलबूते पूरा नहीं हो सकता इसके लिए जन-जन को अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा यह विचार पर्यावरणविद् और सर्वहित कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष डा0 मधु वत्स ने व्यक्त किये, वे एस.के.एस.पी.सी. एच.आर. मैनजेमेन्ट प्रा0लि0 द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित जागरूकता प्रशिक्षण शिविर में बोल रही थी।

इस अवसर पर सी0एम0डी0 सुरेश कुमार चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन को आगे बढ़ाना सभी की जिम्मेदारी है। रिटायर्ड जस्टिस अशोक चौधरी ने अह्वान किया कि सभी देशवासी स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बने। ओम विकास संस्थान के अध्यक्ष ए0के0 द्विवेदी ने जिला समन्वयकों को बताया कि उन्हे स्कूलों के शिक्षको, छात्रों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानां व सफाई कर्मियों का सहयोग लेना और देना है।

उन्होने कहा कि जिला समन्वयक, ब्लाक समन्वयकों के सहयोग से लोगों को इस प्रकार जागरूक करेंगे कि आम लोग केवल सफाई कर्मियों पर निर्भर न रहकर स्वयं स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनें। जागरूकता शिविर में प्रदेश से 50 जिला समन्वयकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डा0 उमाशंकर श्रीवास्तव, राज्य समन्वयक डा0 नीरज तिवारी, डायरेक्टर अमित सिंह, ओम विकास संस्थान के सचिव धर्मेन्द्र सक्सेना व वंदना सिंह ने भी सहभागिता की।

Share this story