खबर का असर डीएस कॉन्ट्रैक्टर पर मुक़दमा दर्ज कराने के आदेश,खनन पर बड़ी कार्यवाही

खबर का असर डीएस कॉन्ट्रैक्टर पर मुक़दमा दर्ज कराने के आदेश,खनन पर बड़ी कार्यवाही

खबर का असर डीएस कॉन्ट्रैक्टर पर मुक़दमा दर्ज कराने के आदेश,खनन पर बड़ी कार्यवाही

पीलीभीत। डीएस कांट्रैक्टर एंड बिल्डर्स द्वारा खनन में की गई अनियमितताएं व धांधली की खबर प्रमुखता से चलाने के उपरांत जांच कमेटी गठित कर दी गई जहां पर जांच में जिला प्रशासन ने मामला को सही पाया है।पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने टीम गठित कर डीएस कॉन्टेक्टर की जांच के आदेश दिए थे।जिसके बाद आज जिलाधिकारी ने फर्म पर F.I.R के आदेश दे दिए है।अरसे से डीएस कॉन्टेक्टर लगातार खनन में धांधली का आरोपी बना हुआ है, शिकायतकर्ता शासन व जिला प्रशासन पर पत्र भेजकर डीएस कांट्रेक्टर की शिकायत कर रहे थे बीते दिनों डीएस कांट्रेक्टर ने फर्जी रूप से रॉयल्टी जारी कर ट्रैक्टरों के नंबर को मिनी ट्रक दिखाकर खनन में धांधली की थी, और दूरी भी 140 किलोमीटर के लगभग अंकित की थी। जिससे रॉयल्टी की पर्ची का समय मे इजाफा हो सके।शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत खनन निदेशक से की तब जा कर मामले की जानकारी जिला प्रशासन को हुई।

अनिमितताओं के कारण राजस्व को लगा मोटा चूना
डीएस कॉन्टैक्टर्स एंड बिल्डर्स द्वारा की गई धांधली में राजस्व विभाग को मोटा चूना लगा है।एक ही रॉयल्टी पर लगातार 9 घंटे के लगभग ट्रैक्टर ट्रालीओं ने जमकर खनन किया और जिला प्रशासन की पकड़ से दूर रहे। जिससे राजस्व को लाखों का नुकसान हुआ।

जब मामले की जानकारी पीलीभीत के जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव से की गई तो उन्होंने जांच कमेटी गठित की थी।जाँच पूरी होने के बाद मामले में दोषी फर्म के खिलाफ f.i.r. के आदेश किया गए है।

Share this story