7 जून को हटाया जाएगा फोरलेन में बाधक बना पथिक होटल

7 जून को हटाया जाएगा फोरलेन में बाधक बना पथिक होटल

7 जून को हटाया जाएगा फोरलेन में बाधक बना पथिक होट


हाईकोर्ट के स्टे खारिज होने के बाद डीएम ने दी अतिक्रमण हटाने के अनुमति

गोंडा। गोंडा - बलरामपुर फोरलेन निर्माण में बाधा बने पथिक होटल की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हाईकोर्ट ने पीडब्लूडी की जमीन पर बने इस होटल को अवैध करार देते हुए करीब आठ साल पुराने स्टे को खारिज कर दिया है। स्टे खारिज होने के बाद डीएम ने अतिक्रमण हटाने के लिए हरी झंडी दे दी है। डीएम की अनुमति मिलते ही हरकत में आए लोक निर्माण विभाग ने होटल समेत अतिक्रमण के दायरे मे शामिल 113 दुकानों को ढहाने की तैयारी शुरू कर दी है। पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता ने अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम व एसपी से पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

नगर कोतवाली क्षेत्र के जयनरायन चौराहे के समीप सड़क किनारे पीडब्लूडी की जमीन पर बना पथिक होटल पिछले डेढ़ साल से गोंडा बलरामपुर फोरलेन निर्माण में बाधक बना हुआ है। इस होटल के साथ साथ 107 अन्य दुकानें भी पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध रूप से बनी हुई हैं। पिछले वर्ष जब फोरलेन का निर्माण शुरू हुआ तो जिला प्रशासन की देखरेख मे सडक के दोनो तरफ से अतिक्रमण हटा दिए गए लेकिन अतिक्रमण की जद मे बना पथिक होटल नहीं हटाया जा सका। पथिक होटल के मालिक ने करीब आठ साल पहले हाईकोर्ट के हासिल किए गए स्टे की बदौलत लोक निर्माण विभाग समेत पूरे जिला प्रशासन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। पिछले सप्ताह हाईकोर्ट ने अपने आठ साल पुराने स्टे को खारिज करते हुए इस होटल के निर्माण को अवैध ठहरा दिया था और डीएम को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के स्टे खारिज होने के बाद अतिक्रमण की राह मे बाधा बने पथिक होटल समेत अन्य दुकानों को हटाने के रास्ता साफ हो गया है और होटल पथिक समेत 113 अन्य दुकानों को ढहाए जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। डीएम से हरी झंडी मिलने के बाद अतिक्रमण हटाने के लेकर लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। होटल पथिक समेत अवैध रूप से बनी सभी दुकानों को 7 जून को ढहाने की तैयारी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने की अनुमति मांगी है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक से पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी बल भी मांगा गया है।

सभी को दी जा चुकी है नोटिस

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि बडगांव चौराहे से जयनरायन चौराहे तक सडक से 14 मीटर के दायरे मे बने अवैध निर्माण को हटाया जाना है। इसके लिए अवैध कब्जेदारों को नोटिस पहले ही दी जा चुकी है। एक बार फिर से सभी को अपना अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। अगर लोग खुद अपना अतिक्रमण नहीं हटाने तो सात जून को प्रशासन की मौजूदगी मे अवैध रूप से बने भवनों को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।


रंग लाई जनसंवाद मंच की मुहिम

गोंडा- बलरामपुर फोरलेन निर्माण मे बाधा बने होटल पथिक को हटाने के लिए जनसंवाद मंच ने अहम भूमिका निभाई है। सुनील त्रिपाठी के नेतृत्व मे मंच के मुट्ठी भर कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ इसके खिलाफ आवाज उठाई बल्कि सड़क पर उतरकर संघर्ष भी किया। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जहां एक तरफ जनसंवाद मंच के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर आंदोलन किया तो दूसरी तरफ होटल मालिक के रसूख के खिलाफ जिला प्रशासन से लेकर कोर्ट तक कानूनी लड़ाई भी लड़ी। इस लड़ाई मे मंच के सक्रिय कार्यकर्ता रहे प्रदीप कात्यायन की संदिग्ध परिस्थितियों मे जान भी चली गई।

Share this story