Global Warming -अपनी गलतियों के कारण ज्वालामुखी पर बैठे हैं हम

Global Warming -अपनी गलतियों के कारण ज्वालामुखी पर बैठे हैं हम

कुल्लू में तापमान 33℃ है , ऋषिकेश में तापमान 38℃ है ,

नैनीताल में 26℃ है , डलहौजी में भी 25 से 30 के बीच मे है ,
कुफरी में 23℃ है

शिमला में 25℃ है ,
मसूरी में भी 26 है ,

इन सभी हिल स्टेशन्स के तापमान लगातार बढ़ रहें , दिल्ली से शिमला के लिए रोज हजारों लोग निकलते हैं

कार उठाई चल दिये , और जो लंबा जाम लगता है वहाँ जिसकी कोई हद नही ,

शिमला को दिल्ली बनाने का प्रोसेस लगातार जारी है ,

हिल स्टेशन्स का जब ये हाल है तो भैया UP बिहार दिल्ली राजस्थान में 50+ तापमान पहुँचना नार्मल है ।

AC घर घर लग रही , AC पूरे मोहल्ले को गैस की भट्ठी में झोंक देती है , बिना AC आप रह भी नही सकते,

हम अपनी मौत अपने हाँथो लिख रहे , गंगा सूख गई है , ग्लेशियर में बर्फ ही नही है पिघलेगा कहाँ से ।

गर्मी पड़ती है हम झुंझलाते हैं , जिनका फील्ड वर्क है उनकी हालत खराब है , एक फेरी वाला जो 10 चक्कर लगाता था एक नही लगा पा रहा ,

सरकार भी सस्ती AC बाँटने निकली है ,
दुबई जो की रेगिस्तान में बसा है वहाँ तापमान 42℃ है ,

और हमारे यहाँ 50 पहुँच रहा ,

सरकारों को इस ओर ध्यान देना चहिये , 50 के बाद तो AC भी काम नही करती 55 के बाद खून उबल जाएगा सब मर जाएँगे,

एक बार ऐसा हुआ भी है , तब AC का सहारा नही था , 80 के दशक में लोग गंगा में कूद के मर गए थे ।

इस बार ठंडी में कुहरा का दर्शन नही हुआ , वरना पूरे दिन कुहरा पड़ता था ,

सावन की झड़ी तो लोग भूल ही चुके हैं जब हफ़्तों महीनों लगातार बारिश होती थी रिमझिम रिमझिम ।

एक AC और लाइये
चलाइये
सो जाइये !!

विज्ञान और प्रकृति की लड़ाई में विजेता सदैव प्रकृति होगी लिख के ले लीजिए ।

Happy world environment day !!

Court est social media forward by AKDwivedi

Share this story