UP Police को Supreem Court की फटकार ,तत्काल रिहा करें प्रशांत कनोजिया को

सुप्रीम कोर्ट
UP Police को Supreem Court की फटकार तत्काल रिहा करें प्रशांत कनोजिया क
डेस्क - उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से एक बहुत बड़ा झटका लगा है ।
पत्रकार प्रशांत कनोजिया को सुप्रीम कोर्ट में तत्काल रिहा करने के आदेश दिए हैं .
प्रशांत कनौजिया वह व्यक्ति हैं जिन्होंने tweet किया था जिसमें जिसमें योगी के बारे में एक विवादित टिप्पणी की गई थी प्रशांत कनोजिया के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई और कहा गया कि कुछ बाहरी व्यक्ति आए और प्रसाद कनौजिया को उठा ले गए और उनका पता नहीं चल रहा है ।
सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में कठोर कार्रवाई करते हुए कहा कि यूपी पुलिस चाहे तो आगे की कार्रवाई कर सकती है लेकिन प्रशांत कनोजिया को कस्टडी में नहीं रखा जा सकता है और सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रशांत कनोजिया को तुरंत रिहा किया जाए तीज के लिए गिरफ्तार करना कतई उचित नहीं है उत्तर प्रदेश पुलिस चाहे तो अपनी कार्रवाई कर सकती है.
प्रशांत कनोजिया की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक भी कमेंट आने शुरू हो गए थे राहुल गांधी ने भी इस मामले में ट्वीट करते हुए राज्य सरकार को घेरा था ।
यहां यह स्पष्ट कर देना है कि प्रशांत कनोजिया के मामले की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जो मुकदमा दर्ज किया गया है उसकी चलती रहेगी लेकिन इनकी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट ने जायज नहीं ठहराया है साथ ही यह भी कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बरकरार रहे हैं चाहिए.
-