लफंगे भी अपने को समझने लगे कानून से ऊपर ,दहशत में पीड़ित परिवार

लफंगे भी अपने को समझने लगे कानून से ऊपर ,दहशत में पीड़ित परिवार

लफंगे भी अपने को समझने लगे कानून से ऊपर ,दहशत में पीड़ित परिवा

गोंडा -न उन्हें कानून का खौफ है न कोर्ट का डर मामूली से लफंगों द्वारा जिस तरह से कानून को अपने हाथ मे लिया जा रहा है वह दिखाता है कि कानून की सख्ती होनी चाहिए ।
गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव मोकलपुर का एक परिवार दहशत में है उसकी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं और परिवार वालों के किसी भी समय मारे- पीटे जाने की संभावना है का आरोप लगाया है । पीड़ित स्वामी नारायण चौबे ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है कि दबंगों के विरुध्द प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जाए ।
दबंगों को न ही पुलिस का खौफ है और न ही नियम क़ानून का डर है एक तरफ दिवानी न्यायालय में मुकदमा चल रहा है दूसरी तरफ कानून से ऊपर उठकर ज़मीन पर कब्जा किया जा रहा है ।
दहशत में रह रहे लोगों को जहां अधिकारियों पर भरोसा है वहीं दबंग कब्जे को धड़ल्ले से कर रहे हैं ।देखने वाली बात यह है कि पीड़ितों को न्याय किस तरह से मिल पाता है ।

लफंगों ने इंसानों में दहशत तो कायम की ही जानवरों के निवाले भी छीन लिए तस्वीरों में जो नजर आ रहा है उससे साफ है कि दहशत कायम करने के लिए जम कर उत्पात मचाया गया और ताज्जुब की बात यह है कि यह सब तब हुआ जब कि डायल 100 भी इस मामले की पड़ताल कर चुकी है जैसा कि पीड़ित पक्ष द्वारा बताया गया है ।

Share this story