एनजीटी के नियमों का हो कड़ाई से पालन.

एनजीटी के नियमों का हो कड़ाई से पालन.

NGT rules strictly followed

कानपुर,उत्तर प्रदेश कानपुर में जैव चिकित्सा अपशिष्ट (बायोमेडिकल वेस्ट) के निस्तारण के सम्बंध में जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के सदस्यों के साथ बैठक करी बैठक मे जिलाधिकारी ने समस्त अस्पतालों,नर्सिंग होमो में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण हेतु तीनो अलग अलग श्रेणियों में निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट एनजीटी के नियमों के अनुसार सुव्यवस्थित तरह से ही हो इसके लिए कढ़ाई से अनुपालना सुनिश्चित कराया जाये।

बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण हेतु जनपद में 2 इकाइयां लगी है.जिनमे से एक इकलाई बिठूर में है जिसमें 576 नर्सिंग होम पंजीकृत है जिसमें मेडिकल वेस्ट अलग अलग तीनो श्रेणियों में लिया है तथा 1406 नर्सिंग होम भौति में लगे बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण इकाई जिसमे कानपुर मण्डल के 1406 बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण निस्तारित किया जाता है जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उक्त दोनों इकाइयों में मेडिकल वेस्ट कब किस गाड़ी से लाया जाता है और उसका निस्तारण कब होता है की सम्पूर्ण जानकारी मांगी है।

जिलाधिकारी ने दोनों सर्विस मेडिकल वेस्ट प्रोवाइडर के प्रतिनिधियो को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बायोमेडिकल मेडिकल वेस्ट अलग अलग ही नर्सिंग होमो से लिया जाये इस बात का विशेष ध्यान रहे।यदि एक ही नर्सिंग होम से बार बार मिक्स मेडिकल वेस्ट मिलता है एनजीटी के नियमानुसार चेतावनी देते हुए कार्यवाही कराने के निर्देश दिये.जिलाधिकारी ने उक्त दोनों मेडिकल वेस्ट सर्विस प्रोवाइडर के प्लान्ट की जांच कराने हेतु तीन सदस्यीय टीम गठितकी जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व ,पलूशन कन्ट्रोल बोर्ड तथा सीएमओ ज्वाइंट सर्वे कर एनजीटी के नियमों का अनुपालन हो रहा है कि नही जांच करेंगे।

उन्होंने कहा कि मेडिकल वेस्ट के प्लान्ट में मेडिकल वेस्ट के आने का समय तथा निस्तारण कितने समय मे हुआ जांच तथा एनजीटी के नियमानुसार आवश्यक संसाधन है कि नही टीम विशेष तौर ओर जांच करेगी।जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जो नर्सिंग होम बायोमेडिकल वेस्ट का समुचित निस्तारण नही कर रहे है उनको नोटिस देते हुए एनजीटी के नियमानुसार 50 हजार रुपये का प्रतिदिन तक का जुर्माना किए जाने का प्रवधान है यदि जो नियम का उल्लंघन करे उससे जुर्माना वसूला जाये।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व ,अध्यक्ष इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन ,डा.बबिता तिवारी ,डॉ कृष्ण दीक्षित पर्यावरण सुरक्षा संस्थान , डॉ.एस.के.सरावगी,अध्यक्ष कानपुर नर्सिंगहोम एसो.आदि उपस्थित थे।

Share this story