ICC WoldCup मे अब मिलेगा नया चैंपियन

ICC WoldCup मे अब मिलेगा नया चैंपियन

डेस्क -Woldcup2019 के 12वें सीजन मे अब ICC को नया चैंपियन मिलने जा रहा है l

#Woldcup2019 के 12वें सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को कल 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 223 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जेसन रॉय के 85 रनों की मदद से मात्र 32.1 ओवर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

https://youtu.be/tIm2VHZwhrY

इंग्लैंड 27 साल बाद #Woldcup के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले आजतक इंग्लैंड की टीम ने कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। वहीं इंडिया को हराकर फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम भी आजतक #Woldcup का खिताब नहीं जीत पाई है।

अब 14 जुलाई, रविवार को दोनों टीमें लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में पहली बार खिताब पर कब्जा जमाने के लिए जी-जान लगाएंगी। इससे पहले दोनों टीमें लीग मुकाबलों के बाद अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रही थीं।

इंग्लैंड पिछली बार 2015 woldcup के पहले दौर से बाहर हो गया था। उसके बाद से हालांकि वनडे रैंकिंग में शीर्ष तक पहुंचा और काफी मजबूत टीम के रूप में उभरा। इंग्लैंड 1979, 1987 और 1992 में फाइनल तक पहुंचा लेकिन विश्व कप नहीं जीत सका। इस बार टीम के फॉर्म को देखते हुए विशेषज्ञों ने कयास लगाया था कि यह उसके पास सबसे सुनहरा मौका है।

Share this story