Bussiness Loan के एग्रीमेंट से पहले जान लेना जरूरी है कुछ बात

Bussiness Loan से संबंधित यह 4 बातें जानना है बेहद ही जरूरी

बिजनेस डेस्क -भारत कारोबार के क्षेत्र में नित नए मुकाम हासिल करता जा रहा है। बिजनेस में सफलता को देखते हुए बिजनेस लोन देने वाली कंपनियां भी कारोबारियों के उत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के बिजनेस लोन ऑफर कर रही हैं।

आज से करीब 25-30 साल पहले जब किसी कारोबारी को बिजनेस बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती थी तो वह किसी साहूकार के यहां से बिजनेस लोन लेता था। साहूकार व्यापारियों की तत्काल पैसे की जरूरत को देखते हुए डबल लाभ कमाते थे, मनमाना ब्याज लगाते थे और तय समय पर पैसा न मिलने पर व्यापारियों के घर या खेत गिरवी रखना लेते थे।

अब समय बदल गया है। अब जब कारोबारियों को बिजनेस बढ़ाने के लिए धन की जरूरत पड़ती है तो वह बैंक या NBFC कंपनियों से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करते हैं। NBFC कंपनियों से बिजनेस लोन जल्दी मिल जाता है। कारोबारी जब भी बिजनेस लोन के लिए आगे बढ़े तो उन्हें कुछ जरूरी बातों का पता होना चाहिए। आइए जानते हैं 4 जरूरी बातें।

ब्याज दर पर रहे ध्यान
जब भी बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करें या लोन एग्रीमेंट साइन करने से पहले यह पूरी तरह पक्का कर लेना चाहिए की जो लोन लेने जा रहे हैं उसपर कितनी ब्याज लगेगी। बिजनेस लोन के पेपर को पहले ध्यान से पढ़े, शर्तें पता कर ले। इसके बाद ही बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करें या लोन के एग्रीमेंट पर साइन करें।

कुछ कंपनियों या कुछ बैंकों के साथ कभी – कभी ऐसा भी होता है कि पहले से चल रहे लोन के दौरान ब्याज दरें घटने या बढ़ने लगती हैं। इससे कारोबारी परेशान होते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए ब्याज दर को कंफर्म करके लोन एग्रीमेंट पर साइन करना ही बेहतर उपाय है।

बिना गिरवी के बिजनेस लोन होता है ज्यादा बेहतर
बिजनेस लोन दो तरह के दिए जाते हैं। सिक्योर्ड (कुछ गिरवी रखने के बदले लोन) और अनसिक्योर्ड यानी बिना बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन। अगर आपका कारोबार छोटे एवं मझोले आकार का है तो आपके लिए बिना कुछ रखा बिजनेस लोन बेहतर साबित हो सकता है। इससे आप अपनी कोई प्रापर्टी लोन कंपनी के यहां बिना बंधक रखे भी अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं।

अपने बिजनेस की जरूरत को समझे
बिजनेस लोन लेने से पहले अपने बिजनेस की जरूरत को समझना बेहद ही जरूरी होता है। बिजनेस बढ़ाने में जितनी रकम की जरूरत हो उतने ही रकम के लोन के लिए अप्लाई करें। अधिक बिजनेस लोन लेने से उसे चुकाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

लोन कंपनी द्वारा मांगे गए कागजी दस्तावेजों को रखे तैयार
आप जब किसी कंपनी से Bussiness Loan बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने जाते हैं तो आपसे कुछ जरूरी कागज़ी दस्तावेज मांगे जाते हैं। दस्तावेज़ों की लिस्ट जानने के लिए पहले से ही कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क करके पता कर ले। जब दस्तावेज़ों के लिस्ट के बारे में पता चल जाए तो आपको चाहिए उन सभी कागजों की इक्कठा कर ले। इससे जब बिजनेस लोन की प्रक्रिया शुरू होगी तो आपको अधिक भागदौड़ नहीं करना पड़ेगा।

Share this story