Azam Khan के खून में महिलाओं के सम्मान का संस्कार नही कहा रमा देवी ने

Azam Khan के खून में महिलाओं के सम्मान का संस्कार नही कहा रमा देवी ने

बदजुबान आज़म खान AzamKhan के बयान पर लोकसभा Lokasabha में हंगामा

डेस्क -दिल तो कहता है कि मैं आपकी आंखों में आंखें डाल कर देखता रहूं आप इतनी खूबसूरत हैं कि मैं आपको देखता ही रहूं ।यह कहना उस kahaआज़म खान का था जो सदन में Triple Talaq Bill पर बोलते हुए चेयर पर्सन रमा देवी को देखते कही थी ।


आज़म खान के यह बोलते ही सदन में हंगामा हुआ था और उसके बाद आज़म खान सदन (Azam Khan in Parliament ) को छोड़ कर चले गए लेकिन उन्होंने सदन में अपने द्वारा कहे गए बदजुबानी पर माफी नही मांगी ।


शुक्रवार को सदन की कार्यवाई शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गई थी ।
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदन में ही कहा कि आजम खान ने कोई गलत बात नही कही गई है ।
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा की अगर आजम खान ने कोई अमर्यादित बात कही है तो उसे वापस ले लिया जाना चाहिए लेकिन रामादेवी ने जिन से आजम खान ने इस तरीके से बात की थी उन्होंने मांग की है कि आजम खान के विरुद्ध कड़ी से कार्रवाई की जाए और सदस्यता उनकी रद्द की जाए .

उन्होंने यह भी कहा कि आजम ने शासन की गरिमा का उल्लंघन किया है और जिस आसन पर मैं यानी कि रामादेवी बैठी हुई थी वहां कोई भी भाई बहन नहीं होता आजम खान या तुम माफी मांगे उनकी सदस्यता रद्द की जाए देवी ने यह भी कहा कि आजम खान के संस्कार में महिलाओं का सम्मान नहीं है।
असद्दुदीन ओवेसी ने कहा कि इस बयान की निंदा की जाती है ।

Share this story