UNSC में पाकिस्तान को इस मामले में मिली झिड़की फिर भी फैला रहा है प्रोपोगेंडा

UNSC में पाकिस्तान को इस मामले में मिली झिड़की फिर भी फैला रहा है प्रोपोगेंडा

UNSC में पाकिस्तान को इस मामले में मिली झिड़की फिर भी फैला रहा है प्रोपोगेंडा

Kashmir में धारा 370 हटाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान (Pakistan)
डेस्क -पाकिस्तान (Pakistan)को यूनाइटेड नेशन (UNSC) में एक मामले में और करारी हार मिली है पाकिस्तान जिस तरीके से यूनाइटेड नेशन में कश्मीर समस्या के मामले में इस तरीके से प्रोजेक्ट कर रहा है जैसे उसको कश्मीर (kashmir)समस्या को यूनाइटेड नेशन में उठाने पर काफी बड़ी उपलब्धि मिली लेकिन सच्चाई यही है चीन को छोड़कर और किसी ने भी उसका साथ नहीं दिया .
यहां तक कि किसी भी देश में कश्मीर समस्या में मध्यस्थता करने से इंकार भी कर दिया पाकिस्तान कह रहा है कि कश्मीर समस्या एक इंटरनेशनल इशू है लेकिन भारत के UNSC में प्रतिनिधि अकबरुद्दीन ने साफ कर दिया है की पाकिस्तान की किसी भी बात को यूनाइटेड नेशन ने नहीं माना यहां तक कि पाकिस्तान की मांग थी जब भी कश्मीर समस्या पर यूनाइटेड नेशन के परमानेंट सदस्यों के बीच में बात की जाए तो उसे भी उस मीटिंग में रहने दिया जाए जिसे सिरे से नकार दिया गया ।
पाकिस्तान की एक बार फिर से फजीहत हो गई साथ ही अन्य देशों से पाकिस्तान को नसीहत दी हुई है कि वह अपने क्षेत्र से आतंकवाद को पनपने ना दें और पनाह ना दे भारत के अकबरुद्दीन ने यह साफ कर दिया है कि अपनी समस्या पर पाकिस्तान से तब तक कोई बातचीत नहीं की जाएगी जब तक वह अपनी जमीन से आतंकवाद को नहीं रोकता है साथ ही यूनाइटेड नेशन में भारत के प्रतिनिधि अकबरुद्दीन साफ कर दिया है। कश्मीर समस्या भारत और पाकिस्तान के बीच की बात है और धारा 370 (Article 370)का हटाना यह भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान (Pakistan)को इससे कोई भी लेना देना नहीं है.

Share this story