27 घंटे के ड्रामे के बाद P Chidambaram पर कार्रवाई

27 घंटे के ड्रामे के बाद P Chidambaram पर कार्रवाई

P Chidambaram पर कार्यवाई के लिए टीम पहुचे

नई दिल्ली -P Chidambaram अचानक कांग्रेस के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह कहा की उनका कहीं भी नाम किसी भी केस में नहीं है यहां तक चार्जशीट में भी उनका नाम नहीं है।
p Chidambaram ने कहा कि मुझे लोकतंत्र में भरोसा है और रात भर मेहनत करके सुप्रीम कोर्ट अपनी याचिका दायर की है.

सुप्रीम कोर्ट से उन्हें भरोसा है कि न्याय मिलेगा इसी बीच में जब तक पी चिदंबरम press कॉन्फ्रेंस करते रहे सीबीआई या ईडी की टीम नहीं पहुंची लेकिन उसके बाद भी ईडी की यह जांच एजेंसी की टीम पहुंची लेकिन तब तक पी चिदंबरम कांग्रेस कार्यालय से निकल चुके थे .

यह भी माना जा रहा है कि जिस तरीके से अपने कांग्रेस के कद्दावर नेताओं जो कि पेशे से अधिवक्ता भी है उनके साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन उस बीच में जांच एजेंसी नहीं पहुंच सकी और और पी चिदंबरम या कांग्रेस की रणनीति यह रही होगी अगर कांग्रेस कार्यालय से पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया जाता है तो यह हर जगह संदेश जाएगा कि पी चिदंबरम को एक राजनीतिक द्वेष के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है जो कि जांच एजेंसियों ने फेल कर दिया अब उसके बाद पी चिदंबरम ने घर जोर बाग दिल्ली में पहुंच चुके हैं और यह माना जा रहा है कि जांच एजेंसी के सामने वह पेश हो सकते हैं लेकिन जिस तरीके से
कांग्रेस ने विक्टिम कार्ड खेला था उसको जांच एजेंसियों ने पूरी तरीके से फेल कर दिया है और 27 घंटे बाद पी चिदंबरम के मामले में आरोपी हैं वह अब सरेंडर कर सकते हैं या उन्हें जांच एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है.

गौरतलब यह है कि द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है जिसकी सुनवाई शुक्रवार को होनी है और तब तक के लिए ही P Chidambaram चिदंबरम को किसी भी कोर्ट से बेल नहीं मिल सकी है और जांच एजेंसियों के सामने पूरे विकल्प खुले हुए हैं कि वह पी चिदंबरम की गिरफ्तारी कर सकती है।

Share this story