P Chidambaram को बड़ा झटका इस मामले को नही सुनेगी Supreme Court

P Chidambaram को बड़ा झटका इस मामले को नही सुनेगी Supreme Court

ED Enforcement Directorate ने दायर किया Affidavit

डेस्क -Supreme Court Of India में P.Chidambram मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्टने कहा कि CBI द्वारा की गई गिरफ्तारी मामले में कोई भी हस्तक्षेप नही करेंगे ।

P.Chidambarm को इससे बड़ा झटका लगा है ।
गौरतलब है कि चिदंबरम अभी CBI की कस्टडी में है अभी भी ED Endorsement Directorate को चिदंबरम से पूछताछ करनी बाकी है ।

Supreme Court ने यहभी साफ कर दिया है कि निचली अदालतें बिना प्रभावित हुए अपनी कार्रवाइ जारी रकह सकती है ।

Chidambaram में वकीलों ने कोर्ट में इस बात पर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है ।
ED ने एफिडेविट दाखिल कर Chidambaram द्वारा अवैध रूप से अर्जित किये गए धन का ब्यौरा दिया गया है ।
ED ने कोर्ट में बताया कि कई देशों में Chidambaram के संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है ।
Supreme Court ने CBI के गिरफ्तारी से बचने के लिए जो याचिका दायर की गई थी उस पर सुनवाई से इनकार कर दिया जबकि ED की गिरफ्तारी से बचने के लिए जो

याचिका दायर किया गया है उसपर सुनवाई जारी है ।
अब जब ED Enforcement ने इस मामले में Affidavit दायर कर दिया गया है तब ED से बचनेवके लिये जो Anticipatory Bail दायर की गई है उसपर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

Share this story