मैं भी युवा हूॅं, मेरा भी एक सपना है Rajiv Gandhi Birthday Competition

मैं भी युवा हूॅं, मेरा भी एक सपना है Rajiv Gandhi Birthday Competition

Rajiv Gandhi Birthday competition Heald in congress office

लखनऊ -भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी (Rajiv Gandhi ) जी की 75वीं जयन्ती के अवसर पर उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा आज 1 सितम्बर, 2019 को प्रदेश के 73 जिलों में कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों की ‘मैं भी युवा हूॅं, मेरा भी एक सपना है’ टेगलाइन को लेकर प्रतियोगिता परीक्षाएं करायी गयी।

जिसमें प्रदेश के लाखों छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश सिंह चैहान ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने वाले बच्चे काफी उत्साहित थे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षाएं सभी जनपदों में सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।

परीक्षा के उपरान्त सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को सद्भावना शपथ ‘मैं यह पूरी गम्भीर प्रतीज्ञा लेता हूॅं कि मैं जाति, क्षेत्र, धर्म और भाषा को बिना ध्यान दिये भारत के सभी लोगों की भावनात्मक एकात्मकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा।

मैं शपथ लेता हॅंू कि बिना हिंसा के संवैधानिक साधनों और बात-चीत के द्वारा एक दूसरे की दूरियों को अवश्य समाप्त कर दूंगा’ दिलायी गयी।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फेक न्यूज पर आधारित नुक्कड़ नाटक आदि का भी आयोजन किया गया।

श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 10 सितम्बर, 2019 को प्रदेश कंाग्रेस कमेटी से घोषित किया जायेगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रत्येक जनपद के प्रतिभागियों को लेपटाॅप, टैबलेट एवं साइकिल तथा इसके अतिरिक्त सफलतम 57 बच्चों को कलाईघड़ियां पुरस्कार के रूप में प्रदान की जायेगी।

Share this story