कुरुक्षेत्र में बोले प्रधानमंत्री मोदी अब हरियाणा में मेरा वाला कैंडिडेट की परंपरा ख़त्म

कुरुक्षेत्र में बोले प्रधानमंत्री मोदी अब हरियाणा में मेरा वाला कैंडिडेट की परंपरा ख़त्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने कहा बीते 5 वर्ष में टूरिज्म की विश्व रैंकिंग में पहले हम 65वें नंबर पर थे, आज हम 34वें नंबर पर पहुंच गए हैं

हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra ) में भाजपा के समर्थन में सीएम मनोहर लाल खट्टर ( Manohar Lal Khattar ) की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi )

जिस भी बात से भारत का गौरवगान होता है, भारत को सम्मान मिलता है, उस पर कांग्रेस के नेताओं का रवैया नकारात्मक ही रहता है। अनुच्छेद 370 को लेकर भी ये लोग दुनियाभर में हायतौबा मचा रहे हैं। आतंक के सरपरस्त इनके बयानों का सहारा लेकर भारत पर निशाना साध रहे हैं|

टूरिज्म (Indian Tourism )बढ़ाने के लिए हमारे प्रयासों का ही असर है कि आज भारत, दुनिया के लोकप्रिय पर्यटन स्थानों में से एक बनता जा रहा है। बीते 5 वर्ष में टूरिज्म की विश्व रैंकिंग में भारत ने 31 रैंक का सुधार किया है। पहले हम 65वें नंबर पर थे, अब 34वें नंबर पर हैं|

(Prime Minister Narendra Modi ) ने कहा कि मनोहर लाल की सरकार ने यहां ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया है। इस इंडस्ट्री के खेल में भ्रष्ट नेता भी कमाते थे और भ्रष्ट अफसर भी। अब ट्रांसफर का काम ऑनलाइन होने की वजह से ये इंडस्ट्री ढह गई है|

हरियाणा में ‘मेरा वाला कैंडिडेट’ की परंपरा खत्म हुई और ‘मेरिट वाला कैंडिडेट’ की परंपरा शुरु हुई है। ये ‘मेरा वाला वाला कैंडिडेट’ आखिर कौन था? ये किसी रसूखदार का भतीजा होता था, किसी की पार्टी का होता था, किसी की जाति-संप्रदाय का होता था|

मैं मानता हूं कि पर्यटन को बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान आस्था और आध्यात्म से जुड़े पर्यटन का भी है। भारत के spiritual tourism को लेकर आज दुनिया में बहुत चर्चा हो रही है। कुरुक्षेत्र तो हमारी इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का सिरमौर है|

केंद्र सरकार का प्रयास है कि कुरुक्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण स्थलों की चर्चा पूरी दुनिया में हो। मैं चाहूंगा जब देश के लोग परिवारों के साथ घूमने के लिए टॉप 15 जगहों की लिस्ट बनाएं तो उसमें से एक मेरा कुरुक्षेत्र भी हो|

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सरकार हर प्रयास कर रही है। टूरिज्म बढ़ाने के लिए हमारी सरकार के प्रयासों का ही असर है कि आज भारत दुनिया के लोकप्रिय पर्यटन स्थानों में से एक बनता जा रहा है|

पर्यटन स्थलों को और भव्य बनाने, स्वच्छ बनाने, आधुनिक सुविधाओं के निर्माण पर सरकार बहुत निवेश कर रही है। इसी का नतीजा है कि बीते 5 वर्ष में टूरिज्म की विश्व रैंकिंग में पहले हम 65वें नंबर पर थे, आज हम 34वें नंबर पर पहुंच गए हैं|

मनोहर लाल जी की सरकार बनने के बाद गरीब माता-पिता, जिन्होंने मुसीबत झेल के बच्चों को पढ़ाया था, उसके बच्चों को बिना खर्ची-पर्ची के पारदर्शी तरीके से नौकरी मिली है|

2014 में जब यहां भाजपा की सरकार बनी तो उस समय इज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा 14वें स्थान पर था और आज छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पिछले 5 वर्षों में हरियाणा में सर्वाधिक निवेश आया है|

हरियाणा में स्पोर्टस से जुड़ा आधुनिक इंफास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि हरियाणा देश के स्पोर्ट्स हब के तौर पर विकसित हो। ताकि यहां के युवा साथियों की प्रतिभा को और निखारा जा सके|

बीते 5 वर्षों में पहली बार ये हुआ है जब हरियाणा के किसानों के हितों की रक्षा के लिए सार्थक कदम उठाए गए हैं। जमीन की खरीद से जुड़े घोटाले के मूल पर यहां की भाजपा सरकार ने गहरी चोट की है। लैंड यूज में परिवर्तन का लाइसेंस अब खुली नीलामी से देना तय हुआ है|

Share this story