40 दिनों बाद सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि (Ram Janam Bhoomi ) मामले में सुनवाई पूरी अब फैसले की इंतजारी

Ayodhya Issue- RamjanamBhumi मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब सुप्रीम कोर्ट ने आदेश रिजर्व कर लिया गया है ।

आज कोर्ट में मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन ने नक़्शे को ही फाड़ दिया इसे हिन्दू पक्ष के वकील कह रहे हैं कि इस मामले में कोर्ट को सही स्थिति एक नक्शे के जरिये बताने की कोशिश की थी ।
सुप्रीम कोर्ट ने यह सुनवाई 5 बजे के बजाय 4 बजे पूरा कर लिया गया ।

सुप्रीम कोर्ट में सभी पक्ष की सुनवाई पूरी हो चुकी है ।
सुप्रीम कोर्ट में Ram janam bhumi मामले की लगातार 40 दिनों तक सुनवाई चली ।
कल मोल्डिंग आफ रिलीफ पर चर्चा होगी ।

अब दोनों पक्षों से उनकी राय मांगी जाएगी ।मोल्डिंग आफ रिलीफ में पक्षकार 3 दिनों मे लिखित रूप से अपनी बात कह सकते हैं ।

Share this story