PMC Bank Scam-DirectorS Surjit Singh Arora 22 October तक भेजे गए पुलिस कस्टडी में

PMC Bank Scam-DirectorS Surjit Singh Arora 22 October तक भेजे गए पुलिस कस्टडी में

PMC Bank Case - PMC बैंक घोटाले कि ख़बरों के बीच PMC Bank Director S Surjit Singh Arora को मुंबई कि कोर्ट ने 22nd October तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है |

Punjab & Maharashtra Co-operative (PMC) Bank case: Former PMC Bank Director S Surjit Singh Arora sent to police custody till 22nd October by Mumbai's Esplanade court.

क्या है पीएमसी बैंक का मामला?

  • पीएमसी बैंक की 137 शाखाएं हैं और यह देश के टॉप-10 को-ऑपरेटिव बैंकों में से एक है.
  • आरोप के मुताबिक पीएमसी बैंक के मैनेजमेंट ने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में आरबीआई को गलत जानकारी दी है.
  • आरबीआई ने बैंक पर कई तरह की पाबंदी लगा दी.
  • इन पाबंदियों के तहत लोग बैंक में अपनी जमा राशि सीमित दायरे में ही निकाल सकते हैं.

इस पाबंदी के बाद बैंक में फंसे पैसे को लेकर लोग काफी परेशान हैं और किसी के घर कि शादी रुक गई तो कहीं लोग इलाज नहीं करा पा रहे हैं | इस परेशानी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके मांग कि गई है कि Punjab & Maharashtra Co-operative (PMC) Bank case के खाता धारकों को 100 % बीमा कवर दिया जाए |

इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है और कांग्रेस ने इस मामले में पीड़ितों के साथ खड़े रहने का वादा किया है |

Share this story