दीपिका पादुकोण बनी भारत की लक्ष्मी अब महिला शक्ति होगी सबके सामने

दीपिका पादुकोण बनी भारत की लक्ष्मी अब महिला शक्ति होगी सबके सामने

Entertainment Desk -यह दीवाली (Diwali 2019) अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) के लिए बेहद खास है क्योंकि पीएम मोदी (Primeminister Narendra Modi )की पहल 'भारत की लक्ष्मी' (Bharat ki laxmi )के लिए दीपिका ध्वजवाहक बन गईं है। अभिनेत्री ने स्पोर्ट्स आइकन पी.वी सिंधु (P V Sindhu ) के साथ अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है।


वीडियो में, पी.वी सिंधु (PV Sindhu) के साथ अभिनेत्री इस पहल के बारे में बात कर रही है जिसका उद्देश्य देश भर में महिलाओं द्वारा किए गए सराहनीय काम को सामने लाना हैं।

इस इवेंट के लिए दीपिका पादुकोण(Dipika Padukone ) से बेहतर कोई ओर नाम नहीं हो सकता था क्योंकि अभिनेत्रीने न केवल बॉलीवुड (Bollywood)में अपनी पहचान बनाई है बल्कि अपने अभिनय कौशल और विश्वभर में मौजूद अपने प्रशंसकों की विशाल संख्या के साथ अभिनेत्री ने वर्ल्ड मैप पर भी भारत का नाम रोशन किया है।

दीपिका एक कलाकार और एक मानवतावादी के रूप में दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

वह मानसिक बीमारियों से निपटना जानती है और लिव लव लाफ फाउंडेशन की संस्थापक हैं। हाल ही में, अभिनेत्री ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 'क्लोसेट' नामक पहल की शुरुआत की है, जहां वह अपने व्यक्तिगत कलेक्शन से कपड़ो की नीलामी करती है और उससे जमा हुई आय का इस्तेमाल वह फाउंडेशन के लिए करती है।

दीपिका जल्द मेघना गुलज़ार की 'छपाक' में नज़र आएंगी, जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है और यह फ़िल्म दीपिका द्वारा निर्मित भी है।

Share this story