ब्लैकमेलिंग कर रही Bangladesh Criket Team ,क्रिकेट खेलने से की मनाही

ब्लैकमेलिंग कर रही Bangladesh Criket Team ,क्रिकेट खेलने से की मनाही

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board )की बढ़ी मुश्किलें बुलाई इमर्जेंसी मीटिंग

Sports Desk -बांग्लादेश की क्रिकेट टीम (Bangladesh Criket Team ) पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा है बांग्लादेश क्रिकेट टीम बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) का कहना है की क्रिकेट टीम ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जो हड़ताल की है वह ब्लैक मेलिंग करने के लिए किया गया है, जबकि बोर्ड के कुछ डायरेक्टर लोगों का कहना है की इन कठिन परिस्थितियों में भी खिलाड़ी हैं|खिलाडियों ने आरोप लगाया है कि जब तक उनके क्रिकेट गेम (Cricket Game) की 11 सूत्रीय मांगे नहीं मानी जाती है तब तक वह लोग क्रिकेट खेल (Cricket Game)नहीं खेलेंगे |

उनके गुस्से को समझा जा सकता है बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(Bangladesh Cricket Board) के डायरेक्टर जिला युसूफ ने कहा है कि स्ट्राइक करने की वजह और मीडिया में जाने के बजाय खिलाड़ियों को अपनी मांगों को बोर्ड में रखना चाहिए था निदेशक यूनुस ने कहा कि उन्हें इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि खिलाड़ी इतने परेशान हैं और वह मीडिया में जा सकते हैं लेकिन कोई भी अल्टीमेटम देने से पहले अपनी मांगों को बोर्ड में रखना चाहिए था |

लेकिन उन्होंने ऐसा ना करके (Cricket Game) क्रिकेट खेल (Bangladesh Criket ) को रोकने के लिए मीडिया के पास चले और यह सारी गतिविधियां बताती किया ब्लैक मेलिंग के अलावा कुछ भी नहीं है

Share this story