पूर्व ब्लाक प्रमुख की गुंडई ,पहले किया तालाब कब्ज़ा अब कालोनी वालों का जीना किया मुहाल

पूर्व ब्लाक प्रमुख की गुंडई ,पहले किया तालाब कब्ज़ा अब कालोनी वालों का जीना किया मुहाल

उत्तर प्रदेश डेस्क -कहते हैं कि चोर चोरी से जाए हेराफेरी से न जाए यह कहावत तो है लेकिन कभी कभी सही भी होती है | अनैतिक कारोबार से सफेदपोश बनकर भले ही अपराधी प्रवृत्ति का आदमी समाज में इज्जतदार पद पा जाए लेकिन उसकी आदतें उस के चाल चरित्र और चेहरे को उजागर कर ही देती है |

योगी सरकार द्वारा भले ही एंटी भूमाफिया पोर्टल लांच किया है गया लेकिन समाज में भय व्याप्त करने वाले और भूमाफिया के रूप में प्रचलित साबिर अली पर फौजदारी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रवि प्रकाश पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि समाज में भय व्याप्त करने वाले साबिर अली द्वारा अपने साथ 10-15 अज्ञात लोगों को लेकर आए ऒर नाली निर्माण स्थल अपने अपने हाथ में सोंटा ,सरिया,हाकी लेकर आए ऒर मजदूरों को मार पीटकर भगा दिया ऒर निर्माण जिसने पहले भी तालाब कि जमीन को अवैध रूप से कब्ज़ा करके मैरेज हाल बना लिया और जमीनों पर प्लाटिंग कर के बेचने का काम किया जा रहा है लेकिन जब कालोनी के लोगों द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा था तभी साबिर के गुर्गों ने सामग्री उठाकर फेंक दिया ऒर धमकी दिया कि नाली नहीं बनने दूंगा।

मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग

फौजदारी बार एसोसिएशन अध्यक्ष रवि प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का समूह न्यू इन्दिरा नगर कालोनी सरकुलर रोड गोण्डा के निवासियों के साथ मिलकर एक तहरीर साबिर अली पुत्र कुदरत अली के विरुद्ध कोतवाल नगर को सॊंप कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। मामला मोहल्ला न्यू इन्दिरा नगर कालोनी गिर्द गोण्डा थाना कोतवाली का है।

फौजदारी अधिवक्ता संघ के रवि प्रकाश पाण्डेय का कहना है कि सरकार कि प्राथमिकता में कानून व्यवस्था सबसे ऊपर होने के बावजूद अभी भी साबिर अली जैसे लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है ऐसे लोगों पर कार्यवाई किये जाने कि आवश्यकता है |यह स्थितियां तब है जब सरकार द्वारा अराजक तत्वों पर पूरे प्रदेश में बड़ी कार्रवाई कि जा रही है | इस मामले में साबिर अली के विरुद्ध जबतक मुकदमा कायम करके कार्रवाई नहीं कि जाती है तब तक अधिवक्ताओं द्वारा आन्दोलन किया जाएगा |

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने गुर्गों के साथ दिखाई गुंडई

जहाँ पर जल निकासी के लिए ग्राम प्रधान के शासकीय निधि से सार्वजनिक नाली का निर्माण कराया जा रहा है।जिस पर विपक्षी साबिर अपने साथ 10-15 अज्ञात लोगों को लेकर आए ऒर नाली निर्माण स्थल अपने अपने हाथ में सोंटा ,सरिया,हाकी लेकर आए ऒर मजदूरों को मार पीटकर भगा दिया ऒर निर्माण सामग्री उठाकर फेंक दिया ऒर धमकी दिया कि नाली नहीं बनने दूंगा।यदि,दोबारा कोई निर्माण करने आया तो उसे जान से मार डालूंगा ऒर विपक्षी वहाँ पर रखा तसला,फावड़ा ,गॆती उठा ले गये हैं।

जबकि नाली निर्माण स्थल पर विपक्षी का कोई मकान दूकान व भूमि नहीं हॆ।मोहल्ले के शिकायकर्ता में कमाल अहमद उर्फ कम्मू,खालिद खां,रिजवान अहमद,इरफान अहमद,आबर हुसॆन ,लमान रजा,सहित सैकड़ों अधिवक्ता फौजदारी बार एसोसिएशन के वरिष्ठतम उपाध्यक्ष इजहार अहमद खां ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह "अतुल", मंत्री अजय विक्रम सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता ह्रदय प्रकाश श्रीवास्तव, महेन्द प्रताप सिंह, मनीष पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, अवध प्रताप सिंह, पंकज दीक्षित, शाकिर अहमद खां,राकेश सिंह, विमल वर्मा,राह किशोर श्रीवास्तव, वेद प्रकाश त्रिपाठी, अंजनी श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहकर विपक्षी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग किया हॆ।

Share this story