गोंडा के शिक्षाविद और साहित्यकार रघुनाथ पांडेय ने जिले का नाम किया रोशन ,मिला वाचस्पति पुरुस्कार

गोंडा के शिक्षाविद और साहित्यकार रघुनाथ पांडेय ने जिले का नाम किया रोशन ,मिला वाचस्पति पुरुस्कार

UP News-जिले के प्रतिष्ठित शिक्षक और साहित्यकार रघुनाथ पाण्डेय को बापू की कुटी वर्धा मे मिली *विद्या वाचस्पति* की उपाधि। शिक्षा जगत ने जताया हर्ष।

बीते वर्धापन दिवस पर महाराष्ट्र के ऐतिहासिक शहर वर्धा मे सम्पन्न अखिल भारतीय सारस्वत समारोह मे शिक्षाविद और साहित्यकार रघुनाथ पाण्डेय को उनकी सुदीर्घ हिन्दी सेवा , शैक्षणिक प्रदेयों और नवाचारों, उपलब्धियों एवम् महनीय शोधकार्य्र के आधार पर अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के कुलपति द्वारा *विद्यावाचस्पति* उपाधि प्रदानकर सम्मानित किया गया।

मंच पर देशभर के विद्वानो की उपस्थिति मे विद्यापीठ के कुल सचिव डाॅ देवेन्द्र नाथ शाह ,उपकुलसचिव डाॅ प्रेमचन्द्र पाण्डये, डीन डाॅ योगेन्द्र नाथ शर्मा ने श्री पाण्डेय के महत्वपूर्ण शैक्षिक-साहित्यिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हे मराठी साफा बांधा,साथ ही, विद्यापीठ का प्रतीक चिह्न, और मेडल भी प्रदान किया ।

दो दिन चले इस समारोह मे हिन्दी के मशहूर विद्वानो को विद्यावाचस्पति, विद्याल॔कार, साहित्यरत्न आदि उपाधियाँ प्रदान की गयीं। अगले सत्र मे महात्मा गांधी और हिन्दी विषय पर संगोष्ठी और काव्यपाठ भी सम्पन्न हुआ,जिसमे श्री पाण्डेय ने भी भाग लिया और प्रशंसा बटोरी।

इस अवसर पर उपकुलपति डाॅ दीनदयाल मोरारका, सहायक कुलसचिव डाॅ सम्भाजी बाविस्कर भी मंचस्थ रहे।
श्री पाण्डेय की इस सारस्वत उपलब्धि पर जिला व प्रदेश के शिक्षाधिकारियो , शिक्षाविदो, साहित्यकारो और शिक्षको व पत्रकारो ने बधाई दी है। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रभाषा के प्रबल समर्थक श्री पाण्डेय के सम्पादन मे एक शोधग्र॔थ और एक बाल साहित्य प्रकाशित हो चुका है,दो शोध ग्रन्थो का सम्पादन जारी है। दो काव्य संग्रह शीघ्र प्रकाश्य है। साथ ही शोधनिबन्ध, लोक साहित्य, पत्र साहित्य,यात्रा वृत्तांत, डायरी लेखन के क्षेत्र मे भी सक्रिय है।

Share this story