वैन में कछुए के साथ Diwali 2019 पर होने जा रहा था घिनौना काम अधिकारियों ने समय पर कर दिया भंडाफोड़

वैन में कछुए के साथ Diwali 2019 पर होने जा रहा था घिनौना काम अधिकारियों ने समय पर कर दिया भंडाफोड़

Turtle Smugglers Diwali के समय बढ़ जाती है डिमांड

दीवाली (Diwali 2019) पर अभी भी लोग अंधविश्वास के चलते कछुए और उल्लू पर तांत्रिक प्रयोग करते हैं और इसी कारण से इसकी तस्करी बढ़ जाती है ।
पुलिस और वन विभाग को खबर मिली थी कि एक वैन में कुछ कछुए
(Turtle Smugglers) लेकर तस्कर जा रहे हैं ।
वन विभाग और पुलिस ने एक वैन की तलाशी ली और 80 कछुए बरामद किए और तीन (Turtle Smugglers) तस्करों को गिरफ्तार कर लिया वन विभाग की टीम को सूचना लगी थी कि फिरोजाबाद की ओर से एक वैन से काफी मात्रा में कछुआ लेकर तस्कर जा रहे हैं।
इस पर वन विभाग की टीम ने थाना फतेहाबाद की पुलिस को साथ में लेकर तस्करों की वैन का पीछा किया।
वन विभाग ने बरामद किए (Turtle Smugglers) अजय पुत्र हरनारायण निवासी प्रगति नगर फतेहाबाद, सूरज पुत्र गजाधर निवासी ताल का पुरा मंसूखपुरा, लल्ला पुत्र सत्यदेव निवासी नंदन बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट भेज दिया है।

Share this story