Kashmir में धारा 370 ख़त्म करने के बाद Prime Minister Narendra Modi ने दी बहुत बड़ी सौगात

Kashmir में धारा 370 ख़त्म करने के बाद Prime Minister Narendra Modi ने दी बहुत बड़ी सौगात

kashmir में लगेगा apple processing plant

News Desk -मोदी सरकार(Prime Minister Narendra Modi) द्वारा काश्मीर में धारा 370 समाप्त करने और काश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के बाद एक बड़ी उपलब्धि मिली है | काश्मीर(Kashmir) में Lulu group Kashmir में apple processing plant लगाएगा |

कश्मीर (Kashmir) में आतंकियों की धमकी को नजरअंदाज करते हुए जहाँ काश्मीरी सेब को देश के कई हिस्सों में पहुँचाया और अब कश्मीर का सेब अब सऊदी अरब को कुवैत ओमान UAE बहरीन में पहुचाया है auर वहां काफी आचा रिस्पांस मिल रहा है और इसको देखते हुए अब Lulu group Chairman एम0 ए0 युसूफ ने कहा कि काश्मीर में apple processing plant लगाने का फैसला लिया है |

एम0 ए0 युसूफ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने काश्मीर के सेब की मार्केटिंग की थी जिसके बाद उन लोगों ने इसे सऊदी अरब सहित कई देशों में बेचने का काम शुरू किया और इसके रिजल्ट भी काफी अच्छे आये लोग काश्मीर(Kashmir) के सेब को काफी पसंद कर रहे हैं |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के प्रयास से ही जहाँ काश्मीर(Kashmir) में अब जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर आ रही है वहीँ काश्मीर में अब लोग सैलानी भी पहुचना शुरू कर दिए हैं ,हालांकि आतंकियों द्वारा घाटी में दहशत फैलाने कि कोशिस कि गई और काश्मीर में सेब का कारोबार से सम्बंधित लोगों की हत्या तक कर दी |

काश्मीर(Kashmir) में धारा 370 की समाप्ति के बाद विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमलावर रहा है लेकिन अभी बीते दिनों में ही UK के सांसदों का एक दल काश्मीर का दौरा किया और वहां के स्थानीय लोगों से भी मिले और उन्होंने कहा कि भारत जिस तरह से आतंकवाद पर अंकुश लगा रहा है वह काफी सही है यही नहीं उन्होंने यहाँ तक कहा था कि पाकिस्तान काश्मीर में आतंकियों को Terror Funding भी करता है |

Share this story