मुश्किल में कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी, दुबई से पैसे मंगाना महंगा पड़ा

मुश्किल में कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी, दुबई से पैसे मंगाना महंगा पड़ा

National News desk -मध्यप्रदेश(Madhya pradesh) के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी (Ratul Puri) को दुबई से हुए पैसे ट्रांसफर कि जांच और पूछताछ से भागना अब रातुल पुरी को महंगा पड़ रहा है |Augusta westland Chopper Scam में रातुल पुरी का नाम सामने आया था |रातुल पुरी (Ratul Puri) इस समय जुडिसियल कस्टडी में हैं जो शनिवार को ख़त्म हो रही थी |

ईडी(Enforcement Directorate) ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटालाAugusta westland Chopper Scam मामले में कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी के खिलाफ शनिवार को पूरक चार्जशीट दाखिल की है। रातुल पुरी इस मामले पिछले 25 अक्टूबर को कोर्ट ने रातुल पुरी (Ratul Puri) की न्यायिक हिरासत आज तक के लिए बढ़ाई थी। पिछले 21 अक्टूबर को कोर्ट ने ईडी को रातुल पुरी से तिहाड़ जेलमें पूछताछ की अनुमति दे दी थी। स्पेशल जज अरविंद कुमार ने ईडी Enforcement Directorate) को 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक ईडी को पूछताछ की अनुमति दी थी।

Bank Fraud Case में पहले से ही जेल में हैं रातुल पुरी(Ratul Puri)

पिछले 14 अक्टूबर को कोर्ट ने रातुल पुरी को 25 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पिछले 3 सितंबर को कोर्ट ने रातुल पुरी के खिलाफ प्रोडक्शनवारंट जारी किया था। रातुल पूरी ने जांच में शामिल होने की इच्छा जताते हुए कोर्ट से गैर जमानती वारंट रद्द किए जाने की मांग की थी। पिछले 9 अगस्त

को कोर्ट ने रातुल पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। ईडी ने कहा था कि उसने पिछले 6 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो उपस्थित

नहीं हुआ। पिछले 6 अगस्त को ही कोर्ट ने रातुल पुरी(Ratul Puri) की अग्रिम जमानत(Anticipatory Bail) याचिका खारिज की थी।

पिछले 27 जुलाई को ईडी ने रातुल पुरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। रातुल पुरी ईडी दफ्तर पर पूछताछ के लिए पहुंचे थे लेकिन वो बहाना बना कर वहांसे भाग निकला। रातुल पुरी पर आरोप है कि अगस्ता हेलीकॉप्टर केस में उनकी कंपनियों में दुबई से पैसा ट्रांसफर किया गया था। ईडी जांच कर रही है कि आखिररातुल की कंपनी में किसके इशारे पर पैसा आय़ा | फिलहाल रातुल पुरी (Ratul Puri) बैंक फ्राड के मामले में पहले से ही जेल में हैं |

Share this story