Indian cricket Team Coach रवि शास्त्री ने शिवम् दुबे का इस तरह से किया टीम में स्वागत

Indian cricket Team Coach रवि शास्त्री ने शिवम् दुबे का इस तरह से किया टीम में स्वागत

Bangladesh vs India t 20 Match प्रतिभा दिखायेंगे शिवम् दुबे

Sports Desk -बांग्लादेश(Bangladesh vs India) के खिलाफ यहां अरुण जेटली स्टेडियम(Arun Jaitly Stadium) में खेले जा रहे पहले टी-20 (t 20 Match) मैच में मुम्बई के 26 साल के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे(Shivam Dubey)ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट(Cricket Match Of india) में पदार्पण किया।

शिवम(Shivam Dubey) को भारतीय क्रिकेट टीम(Cricket Match Of india) के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टी-20(t 20 Match) कैप देकर भारतीय टीम में स्वागत किया। टी-20 प्रारुप में शिवम भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 82वें क्रिकेटर हैं।

इसके अलावा बांग्लादेशBangladesh vs India) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह भारतीय टीम की कप्तानी(Cricket Match Of india) कर रहे रोहित शर्मा ने सर्वाधिक टी-20(t 20 Match) मैच खेलने के मामले में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह को पीछे छोड़ दिया है। धोनी ने भारत के लिए 98 टी-20(t 20 Match) मैच खेले हैं, जबकि रोहित का यह 99वां मैच है।

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी-20(t 20 Match) मैच खेलने के मामने में शीर्ष पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं। मलिक ने अब तक 111 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं पाकिस्तान के ही शाहिद अफरीदी ने भी 99 मैच खेले हैं।

Share this story