अपने ही अधिकारियों से नाराज Delhi Police किरण बेदी को याद किया

अपने ही अधिकारियों से नाराज Delhi Police किरण बेदी को याद किया

Delhi Police अब अपने पूरे परिवार के साथ बच्चों के साथ धरने पर पहुचे ।

तीस हजारी कोर्ट (Tees Hajari Court ) में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुए झगड़े के शुरुआत की सीसीटीवी फ़ुटेज सामने आई है। नए वीडियो में झगड़े की शुरुआत की पूरी कहानी है। एक वकील पुलिस वैन के बगल में अपनी कार लगा देता है. बाद में एक पुलिसकर्मी उसके पास जाता है और वहां से कार हटाने को कहता है।

दोनों के बीच पहले बहस होती है और फिर हाथापाई... इसके बाद पुलिसवाला वकील को लॉकअप में डाल देता है। हालांकि वहां उससे किसी तरह की मारपीट नहीं होती है. कुछ देर बाद वकील को लॉकअप से छोड़ दिया जाता है और वो वहां से चला जाता है. कुछ देर बाद वकील अपने साथी वकीलों के साथ पुलिस के पास पहुंचता है और मारपीट की शुरुआत होती है।

शनिवार को तीस हज़ारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस की झड़प का विवाद थमता नज़र नहीं आ रहा है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस वर्दी में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को वकीलों ने कामकाज बंद रखा था और इस दौरान उनकी गुंडागर्दी भी सामने आई थी. दिल्ली की अलग-अलग अदालत परिसरों में पुलिस और मीडिया के अलावा आम लोगों के साथ मारपीट की गई थी। इधर बार काउंसिल(Bar Council) ने वकीलों से जल्द से जल्द काम पर लौटने की अपील की है।

आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर(Police Head quarter) के बाहर प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों ने 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगाए और कहा कि हमें असुरक्षा का एहसास हो रहा है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा, ''आप सभी शांति बनाए रखें। सरकार और जनता को हमसे उम्मीदें हैं। हमारे लिए परीक्षा, अपेक्षा और प्रतीक्षा की घड़ी है. आप सभी ड्यूटी पर वापस जाए। इस मसले पर न्यायिक जांच चल रही है. हमें अनुशासन बनाए रखना है। पहले से हालात बेहतर हो रहे हैं।

Share this story