शिवसेना ने जताया गडकरी पर भरोसा ,सरकार बनाने में RSS की शरण में देवेन्द्र फडणवीस

शिवसेना ने जताया गडकरी पर भरोसा ,सरकार बनाने में RSS की शरण में देवेन्द्र फडणवीस

Nitin Gadkari पर शिव सेना ने जताया भरोसा
News Desk -महाराष्ट्र में सरकार(Maharashtra Government Formation) का गठन न हो पाने से परेशान निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने संघ की शरण में जाना ही सही समझा| इसकेपहले शिवसेना(ShivSena) भी ने भी मोहन भागवत(Maohan Bhagwat) को पत्र लिखकर नितिन गडकरी के जरिए बातचीत सुलझाने के लिए पहल करने की मांग की थी|

मतलब साफ़ है की संघ और और भाजपा दोने महाराष्ट्र (Maharashtra Government Formation)में साथ में सरकार बनाना तो चाहते हैं लेकिन उनके बीच कहीं न कहीं आपस में देवेंद्र फडणवीस के जरिये बात नहीं बन पा रही है और संघ का प्रभाव शिवसेना के साथ ही भाजपा पर है और नितिन गडकरी दोनों के सर्वमान्य नेता है |

यह मुलाकात नागपुर में देर रात में हुई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात को भाजपा बता रही है कि सरकार बनाने के फार्मूले को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat )से मुलाकात हुई है |


भाजपा ने पहले भी दावा कर दिया था की शिव सेना(Shiv Sena) के बिना भी सरकार बनाने को तैयार है भाजपा और शिव सेना के लिए यही सबसे बड़ी मुश्किल है | हालाकि यह मुलाकत किस बारे में की गई इस बारे में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है |

Share this story