Police Lawyer Clash किरण बेदी कहा अड़े रहो अंजाम कुछ भी हो

Police Lawyer Clash किरण बेदी कहा अड़े रहो अंजाम कुछ भी हो

वकीलों की लाठियों से पिटाई करा दी थी किरण बेदी(Kiran Bedi) ने

News Desk -एक वह दौर था जब पुलिसकर्मियों के साथ उनके अधिकारी किरण बेदी(Kiran Bedi ) लगातार खडी रही और उन्होंने उपद्रवी वकीलों(Police Lawyer Clash) पर लाठीचार्ज भी करा दिया था | यही कारण है की जब 31 साल बाद पुलिसकर्मी किरण बेदी को याद कर रहे हैं और उनके द्वारा अपने कर्चारियों का साथ देने के कारण उनका गुणगान किया जा रहा है |यही नहीं अब किरण बेदी अब पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर है और अब भी उनका स्टैंड वही है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पुलिस को अड़े रहना चाहिए स्थितियां कुछ भी हो |

पूरे 11 घंटे चले दिल्ली पुलिस के प्रदर्शन में किरण बेदी(Kiran Bedi) के पोस्टर लहराते रहे और पुलिस कर्मियों का गुस्सा अपने अधिकारी अमूल पटनायक पर भी फूट रहा था क्योंकि पुलिसकर्मियों (Police Lawyer Clash)द्वारा बार बार वकीलों पर कारवाई की मांग की जा रही थी और उनका गुस्सा इस बात को भी लेकर था कि आनन् फानन में पुलिसकर्मियों की पुरी बात सुने बिना ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया | यही नहीं जब मामला कोर्ट में पंहुचा तभ भी पुलिस का पक्ष सही तरीके से नहीं रखा गया और वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की बात नहीं सामने आई |

Police Lawyer Clash में क्यों याद की जा रही है किरण बेदी (Kiran Bedi )

ऐसा नहीं है की पुलिस और वकीलों के बीच संघर्ष (Police Lawyer Clash)का यह पहला मामला है इससे पहले भी जब किरण बेदी दिल्ली पुलिस में डीसीपी नार्थ थी तब भी एक वकील को एक महिला का पर्स चोरी करते समय पुलिस ने पकड़ा था और उसे हथकड़ी लगा दी थी |

इसके बाद हथकड़ी लगाने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध (Police Lawyer Clash) कार्रवाई की मांग करने लगे और किरण बेदी के कार्यालय को घेर लिया था जिसपर किरण बेदी ने वकीलों पर लाठीचार्ज क़रा दिया था जिसके बाद बवाल काफी बढ़ गया था और वकीलों ने 2 महीने तक कोई काम नहीं किया था लेकिन किरण बेदी ने न ही पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई की और न ही इस मामले में माफ़ी मांगी जबकि उनके ऊपर काफी दबाव बनाया गया था |
यही कारण है की आज दिल्ली पुलिसकर्मी किरण बेदी (Kiran Bedi)को इतने वर्षों तक याद कर रहे हैं |

Share this story