फ्री में करें इलाज खर्राटे नहीं करेंगे परेशान

फ्री में करें इलाज खर्राटे नहीं करेंगे परेशान

खर्राटे (Snore) का घरेलू इलाज (Home Remedies)

Health Desk - रात में अगर आपके बगल में कोई ऐसा सो रहा हो जिसे खर्राटे (Snore) आते हों तो आपके रात की नींद हराम हो सकती है यह कई बार सामान्य सी बात मानी जाती है लेकिन इसे नजरअंदाज करना भी ठीक नहीं है और इसके कई घरेलू उपचार भी हैं |

कई बार इसके कारण कई बार गले और जीभ की मांसपेशियां काफी शिथिल होकर लटकने लगती हैं, जिस कारण रास्ता रुक जाता है। यह ज्यादातर नींद की दवा लेने से, गहरी नींद में होने से या फिर अधिक एल्कोहोल का सेवन करने से होता है।यही नहीं गले के टिश्यू में भारीपन – कभी-कभी मोटापे के कारण गले के टिश्यू का आकार बढ़ जाता है। इस वजह से सोते समय खर्राटे आने लगती हैं।

कई बार नाक में टेढ़ापन आने के कारण या नाक के अंदर मौजूद छोटे कणों के कारण वायुमार्ग में अवरोध आने लगता है, जिससे नींद में खर्राटे आने लगती हैं।पैलेट या यूव्यूला के आकार में बदलाव – गले में लटकते हुए उत्तक को युव्युला कहा जाता है। जब इसका आकार ज्यादा बढ़ जाता है, तो नाक से गले में खुलने वाला मार्ग बंद हो सकता है। इस वजह से भी खर्राटे आने लगती हैं।

खर्राटे का घरेलू उपाय (Home Remedy Of snore )

कुछ लोग खर्राटे का आयुर्वेदिक इलाज करना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग खर्राटे का इलाज घरेलू उपाय अपनाकर करना चाहते हैं। नीचे हम खर्राटे का घरेलू इलाज बताने जा रहे हैं :

1. ओलिव ऑयल (Olive Oil )

खर्राटों से राहत पाने के लिए आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो गले के टिश्यू में आई सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसके रोजाना इस्तेमाल से खर्राटे की समस्या कम होने लगती है ।

एक चम्मच जैतून(Snore) का तेल और एक चम्मच शहद मिलाएं।इसे रोजाना रात को सोने से पहले खाएं।

आप चाहें तो, रोजाना सोने से पहले एक चम्मच ओलिव ऑयल पीकर सोएं। इससे आपको कुछ ही दिनों में आराम महसूस होगा।

2. सरसों का तेल(Benefits of Mustered Oil)

सरसों के तेल से भी खर्राटों (Snore)का इलाज किया जा सकता है। यह खर्राटे का घरेलू इलाज करने में काफी अग्रणी है। कभी-कभी सर्दी-जुकाम होने के कारण नाक बंद हो जाती है और मुंह से सांस लेना पड़ता है। सर्दी-जुकाम के कारण मुंह से सांस लेने पर खर्राटे आती हैं। वहीं, सरसों के तेल में ऐसे गुण होते हैं, जो सर्दी की समस्या से राहत दिलाने में मदद करते हैं।

आप सरसों के तेल को हल्का गुनगुना करें।फिर इस तेल से अपने पूरे शरीर की मालिश करें।रोजाना ऐसा करने से खर्राटे की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है।

3. हल्दी (Remeady Of Snore by Turmeric)

खर्राटे का घरेलू उपाय अपनाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है। हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक और एंटीइंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं । इसके सेवन से नाक का रास्ता साफ हो जाता है, जिससे सांस लेने में आसानी होती है और खर्राटें की समस्या दूर होती है।

कैसे इस्तेमाल करें?

खर्राटों से राहत पाने के लिए आप रोजाना रात को सोने से पहले गर्म दूध में हल्दी डालकर पिएं। धीरे-धीरे आपको इस समस्या से राहत मिलने लगेगी ।

4. लहसुन (Remeady Of Snore by Garlic)

खर्राटों से राहत पाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। खासतौर पर तब, जब खर्राटे साइनस की समस्या के कारण आती हों। लहसुन आपके नाक के मार्ग में बलगम को को कम करता है और श्वसन प्रणाली के भीतर किसी भी तरह की सूजन को कम करता है, जिससे खर्राटों से राहत मिलती है।

कैसे इस्तेमाल करें?

बेहतर परिणाम के लिए आप रोजाना सोने से पहले या शाम को एक लहसुन की कली चबा लें।

5 इलायची

खर्राटों से राहत दिलाने के लिएइलायची एक कारगर घरेलू उपाय माना जाता है। इलायची में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लामेटरी गुण के साथ-साथ विटामिन-सी, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम होता है । यह आपको खर्राटों से राहत दिलाने में मदद करती है और आपको अच्छी नींद दिलाती है।

कैसे इस्तेमाल करें?

आप रोजाना रात को एक गिलास पानी में इलायची उबालें और हल्का गर्म रहने पर इसे पिएं। रोजाना ऐसा करने से आपको खर्राटों की समस्या से राहत मिलेगी।

6. पेपरमिंट ऑयल

पेपरमिंट ऑयल में साइनस के कारण होने आने वाली खर्राटों से राहत दिलाने के गुण होते हैं। यह साइनस को साफ करने में मदद करता है, जिससे सांस लेने में आसानी होती है ।

कैसे इस्तेमाल करें?

आप रोजाना सोने से पहले पेपरमिंट के तेल की कुछ बूंदें पानी में डालें और इस पानी से गरारे करें। कुछ ही दिनों में आपको राहत महसूस होगी।

7. घी

आयुर्वेद में भी घी के अनेक फायदे बताए गए हैं। यह कई बीमारियों को ठीक करने का काम करता है, जिसमें खर्राटें भी शामिल हैं। यह आपकी नाक को साफ करता है, जिससे खर्राटों से राहत मिलती है।

कैसे इस्तेमाल करें?

आप रोजाना रात को सोने से पहले घी को हल्का-सा गर्म करके एक-दो बूंद नाक में डालें। रोजाना ऐसा करने से आपकी खर्राटों की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगेगी।

8. बिच्छु बूटी (नेटल लीफ टी)

खर्राटों से राहत पाने के लिए आप बिच्छु बूटी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटीथिस्टेमाइंस गुण होते हैं, जो खर्राटों से राहत दिलाने में मदद करते हैं। आपको बता दें कि कुछ लोगों को एलर्जी और इन्फेक्शन के कारण सूजन आ जाती है, जिस वजह से उन्हें खर्राटे की समस्या होने लगती है। ऐसे में नेटल लीफ टी एलर्जी से राहत दिलाने का काम करती है

कैसे इस्तेमाल करें?

इसके लिए आप एक चम्मच बिच्छू बूटी गर्म पानी में मिलाएं। फिर पांच मिनट बाद पानी को छानकर रात को सोने से पहले इसे पिएं। आप इस प्रक्रिया को रोजाना दोहराएं।

9. शहद (Honey)

खर्राटे का उपचार करने के लिए शहद काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटी-इन्फ्लामेटरी गुण होते हैं जो नाक से सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इस वजह से आपको सांस लेने में आसानी होती है।

कैसे इस्तेमाल करें?

आप रोजाना सोने से आधा घंटा पहले गर्म पानी में दो चम्मच शहद डालकर पिएं। कुछ ही दिनों में आपको राहत मिलने लगेगी।

10. भाँप

खर्राटे का घरेलू उपाय भांप से भी किया जा सकता है। कभी-कभी नाक में कॉन्जेशन के कारण भी खर्राटे आने लगती है। ऐसे में आप गर्म पानी से भांप ले सकते हैं।

एक बाल्टी में गर्म पानी लें। पानी इतना गर्म होना चाहिए कि उसमें से भांप निकल रही हो। फिर, सिर पर एक तौलिया ओढ़ें और मुंह को कवर करते हुए धीरे-धीरे भांप लें।

खर्राटे(Snore) के लिए कुछ और टिप्स

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं

शांत रहें :

  • वजन न बढ़ने दें
  • धूम्रपान न करें
  • समय पर सोएं
  • व्यायाम करें
  • नेजल स्ट्रिप
  • खानपान
  • ठंडी चीजों से परहेज

Share this story