नहीं रुकेगी पेंशन UMANG App से भी बैंक को दे सकेंगे Life Certificate

नहीं रुकेगी पेंशन UMANG App से भी बैंक को दे सकेंगे Life Certificate

Digital india के umang App से भी रखें अपने PF Account पर नजर

desk-जिन लोगों को पेंशन मिलती है उन लोगों को हर साल नवम्बर में खुद को जीवित रहने का प्रमाणपत्र जमा करने को कहा जाता है जिसे लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) कहा जाता है |

सरकारी बैंक(Government Bank ) ने अपने पेंशन अकाउंटहोल्डर्स (Pension Account Holderes )को नवंबर महीने के अंत तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate)या जीवन प्रमाण पत्र बैंक के ब्रांचों में या फिर ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए जमा करने को कहा है।

बैंक ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर कहा कि सभी पेंशन अकाउंटहोल्डर्स को 30 नवंबर, 2019 तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करना होगा, ताकि उनका पेंशन पेमेंट बिना किसी रुकावट के आता रहे। यह सर्टिफिकेट किसी भी एसबीआई ब्रांच पर जाकर या फिर किसी आधार आउटलेट पर जाकर डिजिटली कराया जा सकता है।

अगर अकाउंटहोल्डर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) 30 नवंबर तक नहीं जमा करते हैं तो उनकी पेमेंट रुक जाएगी, जो सर्टिफिकेट जमा करने के बाद ही फिर से शुरू होगी।

अगर आपका भी SBI में पेंशन अकाउंट(Pension Account) है तो आपको जल्द ही अपना लाइफ सर्टिफिकेट बैंक के पास जमा करना होगा। इसके लिए आपके पास चार तरीके हैं-

- पहला आप बैंक के ब्रांच पर जाकर वहां फॉर्मेट की हार्ड कॉपी लेकर उस पर मांगी गई जानकारियां भरकर ब्रांच ऑफिशियल से सिग्नेचर कराकर सबमिट कर सकते हैं।

- दूसरा, बैंक में ही आप डिजिटल तरीके से भी अपना सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक के ब्रांच पर जाना होगा और अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर और अकाउंट नंबर देना होगा। इसके लिए आपको अपना आधार-बेस्ड बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन भी देना होगा, जिसके बाद आपका डिजिटल सर्टिफिकेट जनरेट हो जाएगा। आपको अकनॉलेजमेंट के तौर पर प्रमाण आईडी दी जाएगी। आप जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट डिजिटली सबमिट कर पाएंगे।

- तीसरे विकल्प में आपको और ज्यादा आसानी होगी। इसके लिए आपको बस Google PlayStore से UMANG ऐप डाउनलोड करके उसमें जीवन प्रमाण पर जाकर लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करना होगा। इससे लोग अपने पीएफ के पैसे पर नजर रख सकेंगे और जब चाहे तो
आफिस के बिना चक्कर लगाये लाइफ सार्टिफिकेट जनरेट कर सकेंगे |
-

इसके अलावा आप (Life Certificate) सिटीजन सर्विस सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर जाकर बायोमीट्रिक आथेंटिकेशन के जरिए अपना सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।

Share this story