काश्मीर जैसे Ayodhya में भी लग सकती है इन्टरनेट पर पाबंदी

काश्मीर जैसे Ayodhya में भी लग सकती है इन्टरनेट पर पाबंदी

Ayodhya Ram Janambhumi Babri Masjid Issue- अयोध्या में काश्मीर जैसी हालत हो सकती है और जिस तरीके से काश्मीर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर लगाम लगाने के लिए इन्टरनेट पर पाबन्दी लगा दी गई थी कोई बहुत बड़ी बात नहीं की अयोध्या में भी इन्टरनेट पर पाबंदी लगा दी जाए जैसा की संकेत मीडिया से बात के जरिए डीजीपी ओ पी सिंह (O.P.Singh) ने दिया है हालाकि उन्होंने यह भी कहा है कि 'अगर हमें जरूरत महसूस हुई तो बिल्कुल इंटरनेट सस्पेंड किया जा सकता है। मगर अभी ऐसी कोई जरूरत नहीं लगती।'

अयोध्या (Ayodhya Ram Janambhumi) पर फैसला कभी भी आ सकता है स्थिति को कंट्रोल रखने और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सरकार की बड़ी तैयारी है| पूरे देश को एलर्ट पर रखा गया है लोगों पर नजर राखी जा रही है सोशल मीडिया पर नजर राखी जा रही है और उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर भी नजर राखी जा रही है |

उत्तर प्रदेश पुलिस(Uttar Pradesh Police) के मुखिया ओ पी सिंह ने भी किसी भी प्रकार के अफवाह से बचने की सलाह दी है |

डीजीपी ने पुलिस को पैदल गश्त के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर रहे हैं। हमने बीते कुछ दिनों में करीब 6000 शांतिवार्ताएं की हैं और 5800 धर्मगुरुओं से मिले हैं। यही नहीं पुलिस लगातार सेना और वायुसेना के संपर्क में भी हैं।

अभी तक 450 लोगों को जेल भेजा जा चुका है जबकि 10 हजार रेडार पर जिनकी निगरानी की जा रही है |अभी तक करीब 10 हजार लोग आए हैं और हमने उन्हें सीआरपीसी (Cr.P.C.) के तहत पाबंद किया है, जिससे वे शांतिभंग न कर सकें। इनमें से 450 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। फील्ड के बाद हमारा सबसे ज्यादा ध्यान सोशल मीडिया पर है |

गड़बड़ी कराने में अहम् भूमिका निभाने वाले सोशल मीडिया (Social Media) पर पैनी नजर है अभी तक ऐसे 1,659 लोगों के अकाउंट्स को हमने निगरानी में रखा है, जिनसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट की जा सकती हैं।

सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ पोस्ट करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही । @adgzonekanpur @igrangekanpur @News18UP @Uppolice pic.twitter.com/8tjpN33gHe

— kannauj police (@kannaujpolice) November 8, 2019

Source NBT

Share this story