उत्तर प्रदेश सरकार देने जा रही है 536 युवाओं को सरकारी नौकरी

उत्तर प्रदेश सरकार देने जा रही है 536 युवाओं को सरकारी नौकरी

Government Jobs में 536 लोगों का upsssc के जरिए होगा Sarkari Jobs के लिए टेस्ट

स्टेट डेस्क -उत्तर प्रदेश सरकार (For Government Jobs) द्वारा 536 युवाओं को नौकरी (Sarkari Jobs) देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है यूपीएसएसएससी (UPSSC) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 4264 अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जो पूर्व में लिखित परीक्षा में सरकारी जाब पाने में (Sarkari Jobs Find ) सफल पाए गए थे जिन्होंने सरकारी नौकरी (For Government Jobs) Apply किया था |

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) (upsssc)सम्मिलित कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ लिपिक (सामान्य चयन) के (Sarkari Jobs Find ) 536 पदों के लिए परीक्षा 13 से होगी। (For Government Jobs) चयन के लिए लिखित परीक्षा में 4264 अभ्यर्थी सफल पाए गए थे, इनमें से अब टंकण परीक्षा के लिए तारीखें तय कर दी गई हैं।

  • यह परीक्षा 13 को दो पालियों में परीक्षा से शुरू होगी और 21 को खत्म होगी।
  • परीक्षा दो पालियों में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में आयोजित की जाएगी।
  • पहली पाली में परीक्षा 10 से एक बजे और दूसरी पाली में 2 बजे 5 बजे होगी।

Share this story